9 OTT Movies Release In February: मूवीज की शौकीन लोगों के लिए यहां एक बहुत बड़ी खुशखबरी है, यदि आपको मूवी देखना बहुत पसंद है और आप नई-नई मूवीस का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम इस आर्टिकल में 9 ऐसी मूवीस के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो 9 फरवरी 2024 यानी कि शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह फिल्में बहुत ही रोमांटिक व धमाकेदार हैं.
इनमें आपको अपने पसंदीदा अभिनेता अभिनेत्रियां देखने को मिलेगी जिन्होंने अपनी पुरानी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रखी है,
यदि आप जानना चाहते हैं कि इस 9 फरवरी शुक्रवार को कौन-कौन सी फिल्म में ओटीटी प्लेटफॉर्म में सिनेमाघर पर रिलीज हो रही है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि हमने पूरी डिटेल से एक एक फिल्म के बारे में जानकारी दी है, जी हां यह फिल्में 9 फरवरी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी जिससे यूजर अपने घर को ही सिनेमा घर बनाकर मूवीस का आनंद ले सकते है। तो चलिए जानते हैं मूवीस के बारे में पूरी डिटेल से।
यह 9 शानदार फिल्मे होगीं शुक्रवार 9 फरवरी को रिलीज (9 OTT Movies Release In February 2024)
1. लंतरानी (Lantrani)
यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी इस फिल्म को हमने एक नंबर पर इसलिए रखा है क्योंकि इसमें आपको आपके चहिते अभिनेता जॉनी लीवर भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा जितेंद्र कुमार, यशु सेन गुप्ता भी अपना किरदार निभाते हुए नजर आएंगे बताया जा रहा है कि इस फिल्म को 9 फरवरी को सिनेमाघरों के साथ साथ एथोलॉजी फिल्म G5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा | लंतरानी फिल्म के निर्देशक गुरविंदर सिंह, कौशिक गाँगुली और भास्कर हजारिका हैं
2. लाल सलाम (LAL SALAAM)
इस फिल्म में आपको सभी फिल्म दीवानों के चाहिते अभिनेता रजनीकांत देखने को मिलेंगे आपकी जानकारी के लिए बता देंगे यह तमिल फिल्म आने वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों में धूम मचाएगी जो की 5 फरवरी को रिलीज हुए लाल सलाम फिल्म ट्रेलर को देखने पर अंदाजा लग रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि इस फिल्म के निर्देशक रजनीकांत की ही बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत है।
3. भक्षक (Bhakshak)
भक्षक फिल्म मे आपको आपके कहते अभिनेता शाहरुख खान देखने को मिलेंगे यह मूवी 9 फरवरी शुक्रवार को सिनेमाघरों के साथ-साथ सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होने वाली है जैसा कि पिछली जवान फिल्म ने सिनेमाघर में और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा धूम मचाई थी. तो इस फिल्म पर भी काफ़ी बड़ी आशा है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने अनाथालय की लड़कियों के साथ दुष्कर्म से पर्दा उठाने के लिए अपनी की जान लगाई है
4. मिर्ग (Mirg)
मृग फिल्म में आपको राज बब्बर अनूप सोनी और श्वेताव सिंह अपना अपना किरदार निभाते हुए नजर आएंगे और इस फिल्म में अभिनेता का रोल सतीश कौशिक निभा रहे हैं हालांकि सतीश कौशिक की मृत्यु हो चुकी है लेकिन अभी भी सतीश कौशिक की फिल्में रिलीज हो रही है जो शायद आपको पता होगा और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म के निर्देश तरुण शर्मा है।
5. तेरी बातों में उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya)
तेरी बातों में उलझा जिया 9 फरवरी शुक्रवार को सिनेमाघरों के परदे पर रिलीज हो रही है, जिसमें आपको शाहिद कपूर मुख्य अभिनेता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे इस फिल्म में शाहिद कपूर को एक रोबोट कृति से प्यार हो जाता है। यह फिल्म बहुत ही अच्छे लेवल पर रोमांटिक डिजाइन की गई है।
6. खिचड़ी 2 (Khichdi 2)
खिचड़ी तो 9 फरवरी शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है खिचड़ी 2 से पहले खिचड़ी फिल्म दे काफी ज्यादा हद तक धूम मचाई थी अब खिचड़ी 2 फिल्म पर भी दर्शकों की अत्यधिक भीड़ की संभावना है।
7. कैप्टन मिलर (CAPTAIN MILLER)
कैप्टन मिलर एक तमिल फिल्म है जो 9 फरवरी शुक्रवार को सिनेमाघरों के परदे पर रिलीज होने वाली है।
8. गुटूर कारम (Guntur Kaaram)
गुंटूर कारण एक तेलुगू फिल्म है जो अन्य फिल्मों के साथ शुक्रवार को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है
9. अयालान (Ayalaan)
अयालान जो तमिल फिल्मों की कैटेगरी में आती है और यह भी अन्य फिल्म जैसे कैप्टन मिलर के साथ ही 9 फरवरी शुक्रवार को सिनेमाघर के परदे पर प्रदर्शित होने वाली है.
यह भी पढ़ें |
Happy Rose Day 2024: कपल्स क्यों मनाते हैं रोज डे? कपल्स क्यों मानते है, गुलाब को प्रेम का प्रतिक
Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे के पीछे का सच! क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को!