Top 10 Small Cap Mutual Fund: जो निवेश ज्यादा रिस्क वाली स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड मे कैटेगरी मे निवेश करते है उनके लिए बड़ी खुशखबरी है, दरअसल इस कैटेगरी ने पिछले 3 सालो मे काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे इनमे निवेश करने वाले निवेशको को काफी फायदा हुआ है, इतना ही नही बल्कि इस कैटेगरी मे कई फंड्स ऐसे है जिन्होने बेंचमार्क तक को धूल चटा दी।
आइए जानते है इन स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स के बारे मे की पिछले 3 साल मे किस म्यूचुअल फंड ने कितना रिटर्न दिया है और आपको इनमे निवेश करना चाहिए या नही?
- क्वांट स्माल कैप फंड: क्वांट स्माल कैप फंड एक डायरेक्ट प्लान है और इसने पिछले 3 साल मे 42.34% का रिटर्न दिया है।
- निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड: इस फंड ने पिछेल 3 साल की अवधि मे 36% का रिटर्न दिया है।
- एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड: इस फंड ने पिछले 3 साल मे 33.37% का रिटर्न दिया है।
- एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड: इस फंड ने पिछले 3 साल मे 31.91% का रिटर्न दिया है।
- फ्रेंकलिन इण्डिया स्मॉलर कम्पनीज फंड: इस फंड ने पिछले 3 साल मे 31.30% का रिटर्न दिया है।
- टाटा स्मॉल कैप फंड: इस फंड ने पिछले 3 साल मे 31.25% का रिटर्न दिया है।
- बंधन स्मॉल कैप फंड: बंधन स्मॉल कैप फंड ने पिछले 3 साल मे 30.91% का रिटर्न दिया है।
- केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड: इस फंड ने पिछले 3 साल मे 30.80% का रिटर्न दिया है।
- इन्वेस्को इण्डिया स्मॉल कैप फंड: इस फंड ने पिछले 3 साल मे 30.35% का रिटर्न दिया है।
- बैंक आफ इण्डिया स्मॉल कैप फंड: इस फंड ने पिछले 3 साल मे 29.99% का रिटर्न दिया है।
इन स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स मे आपको निवेश करना चाहिए या नही?
बात करें इन म्यूचुअल फंड्स मे निवेश की तो म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न इस बात की गारंटी नही देता है की आने वाले समय मे भी यह फंड इसी तरह परफ़ोर्म करेगा, क्योंकि फंड्स के रितन वज़ार की चाल पर निर्भर करते है, इसमे कभी भी उतार-चढ़ाव हो सकता है, स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स अधिक जोखिम वाले होते है |
इसलिए इस कैटेगरी मे निवेश करने से पहले अपनी रिस्क प्रोफाइल को जरूर जाँचे, आप मे रिस्क लेने की कैपेबलिटी हो तभी इनमे निवेश करें और निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट से राय जरूर ले।
नोट: यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हम आपको किसी भी प्रकार की फाइनेंशियल एडवाइस नही दे रहे है अगर आप इसमे निवेश करना चाहते है, तो सबसे पहले अपने किसी फाइनेंशियल एड्वाइज़र की सलाह जरूर ले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
Mutual Funds : लगातार बढ़ता जा रहा है SIP का क्रेज FY24 मे 28% का निवेश !
Best Mutual Fund: निवेश हो तो ऐसा हो, 1 के बना दिये 10 हर साल दिया 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न !
Best Mutual Funds: 1 साल मे लोगो को दिया लगभग डबल पैसा, जाने टॉप 10 फंड की लिस्ट !
Mutual Fund NFO: अब मात्र 100 रुपए से शुरू करें निवेश
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
Hey there! Would you mind if I shar your blog with my
myspacfe group? There’s a lot of people that
I think would really enjoy your content. Please let me know.
Thank you https://yv6bg.mssg.me/