इमरजेंसी में घर बैठे Online EPF से पैसा निकालने की प्रक्रिया क्या हैं?

By: Resham Singh

सबसे पहले PF के Member Portal पर जाएं।

इसके लिए आपको बस Composite Claim Form के साथ Form 10D भरना होगा।

अब Services के विकल्प का चुनाव करें।

इसके बाद For Employees के विकल्प पर Click करें। अब आपको Member UAN पर Click करना होगा।

अपने UAN और Password की सहायता से Login करें।

यदि आप 58 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं, तो पेंशन का पूरा दावा प्राप्त करना बहुत आसान है। आपको बस Form 10D जमा करना होगा।

इसके बाद Online Services में CLAIM के विकल्प का चुनाव करें।

अपने Bank Account को Verify करें।

इसके बाद आपको Certificate of Undertaking के विकल्प पर Click करना है।

Proceed for Online Claim के विकल्प पर Click करें।

I to Apply for के सामने Drop Down करके EPF ADWant VANCE का चुनाव करें।

अब आपको Form में पैसे को निकालने का कारण और जरूरत की रकम के बारे में बताने के लिए Details देना होगा।

यह भी पढ़ें |

EPF Account से पैसे निकालने के क्या – क्या शर्तें हैं?