By: Resham Singh
आपको जानकर हैरानी होगी की जो WhatsApp हमेशा से फ्री है वह अब Paid होने वाला है, जिसके अंदर आपको Backup के लिए पैसे देने पड़ेंगे।
हालांकि बाकी WhatsApp Service आपके लिए मुफ्त रहेगी लेकिन आप WhatsApp storage और इसकी Storage Limits के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे।
WhatsApp Service में बदलाव का इशारा पिछले वर्ष Google ने दिया था, जिस तरह Google Drive के Storage Limit को Paid कर दिया है।
उसी तरह से अब Whatsapp Storage को भी Paid कर दिया जायेगा और 2024 में आपको यह बदलाव देखने को मिलेगा।
अब आप यह भी सोच रहे होंगे की WhatsApp storage और storage limits के अलावा क्या अब WhatsApp new feature के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे।
ऐसा नहीं है और ना ही अभी तक ऐसी कोई खबर सामने आई है, और यह सर्विस आप सभी के लिए मुफ्त ही रहेगी।
लेकिन हो सकता है की भविष्य में कुछ ऐसे Features आए, जो की सिर्फ Paid Users के लिए ही हो।
चावल का पानी आप अपने बालो पे इस्तेमाल कर सकते है, यह आपके लिए नेचुरल हेयर कंडीशनर के तौर पर काम करता है।
WhatsApp ने कई सारे Features निकाले थे, जिसमे WhatsApp status display में भी बदलाव हुआ था।
यहां आपको Community का विकल्प भी देखने को मिला था, यह सारे बदलाव लोगो को पसंद आए थे।