माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए रेलवे लेके आया है, IRCTC Tour Packages

By: Resham Singh

रेलवे ने IRCTCके तरफ से  ने देव दर्शन Tour Packages को Launch कर किया है।

जिसके माध्यम से आप शिरडी दर्शन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, ज्योतिर्लिंग यात्रा, बालाजी दर्शन के साथ  आस्था यात्रा, जगन्नाथ धाम यात्रा एक ही Tour में कर सकते हैं।

IRCTC तिरुपति टूर पैकेज, रामायण टूर पैकेज, और माता वैष्णो देवी दर्शन समेत अन्य कई तीर्थ स्थलों के लिए पैकेज चलाती है।

इस IRCTC Tour Packages में कई तरह की सेवाएं मिलती हैं, जिनमें परिवहन, आवास, भोजन आदि शामिल हैं।

अपनी इच्छा अनुसार Tour Packages की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इस IRCTC Tour Packages की Price की अगर बात करे तो सिंगल बुक करने पर आपको 9145 रूपये खर्च करने होंगे।

वही डवल सीट बुक करने क लिए आपको 7660 रूपये देने होंगे और ट्रिपल सीट बुक करने के लिए 7290 रूपये खर्च करने होंगे।

इसके आलावा 5 साल से 11 साल के बच्चो के लिए बेड लेने पर आपको 6055 रूपये देने होंगे और नहीं देने पर 5545 रूपये देने होंगे।

माता वैष्णो देवी Tour Packages को बुक करने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा।

अगर कटरा गेस्ट हाउस में सिंगल रूम में ठहराव चाहते हैं तो उसकी बुकिंग 5330 रुपये में होगी।

यह भी पढ़ें |

IRCTC Rameswaram Tour Package: मात्र 20,000 रुपये में घूमे भारत के तीर्थ अस्थल