Direct-To-Mobile: अब बिना Sim Card  और Internet के देखे Live Match

By: Resham Singh

D2M को हम Direct-To-Mobile Technology के नाम से जानते है।

इस Technology में आपको अपने Mobile Phone में Videos और कई Multimedia कंटेंट देखने के लिए Internet की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।

इस Technology के साथ Smartphone User को उनके Device पर Multimedia कंटेंट ट्रांसमिट किया जाता है।

Live TV के लिए Technology के साथ Internet कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है।

D2M Technology FM रेडियो की Technology की तरह ही काम करती है। जहां रिसीवर को ट्रांसमिटेड सिग्नल मिलता है।

यह Technology D2M जैसी भी है, जिसमें Dish Antenna Broadcast Signal को सैटेलाइट से डायरेक्ट रिसीव करता है।

यह तकनीक रीयल टाइम एंड ऑन-डिमांड कॉन्टेंट, मोबाइल- सेंट्रिक एंड सीमलेस कॉन्टेंट डिलिवरी और इंटरैक्टिव सर्विस देने का काम करेगी।

सरकार के मुताबिक इस टेक्नोलॉजी के जरिए किसी भी तरह की सूचना को डायरेक्ट तीरके से स्मार्टफोन में भेजा जा सकता है।

D2M की पहुंच देश के कोने-कोने में होगी। D2M के रिलीज होने होने के बाद हाई-स्पीड इंटरनेट की जरूरत वीडियो देखने के लिए खत्म हो जाएगी।

D2M सपोर्ट के लिए सभी मोबाइल ब्रांड्स को अपने फोन में एक D2M एंटीना देना होगा जोकि DTH के सेटअप बॉक्स की तरह काम करेगा।

यह भी पढ़ें |

Direct-To-Mobile: बिना सिम और इंटरनेट के फोन में देख लाइव TV, जाने कैसे काम करेगी D2M Technology