By: Resham Singh
मूवमेंट्स पर ध्यान दें: Deepfake वीडियो में आप जिस इंसान को देख रह होंगे, उसकी एक्टिविटीज़ और मूवमेंट्स असाधारण होगी।
मूवमेंट्स में आपको आम इंसान की तुलना थोड़ी-बहुत भिन्नता जरूर दिखाई पड़ेगी।
चेहरे के भाव को ध्यान से देखें: DeepFake Video में दिखने वाले इंसान के चेहरे को पूरा गौर से देखें।
उसमें आपको कुछ ऐसे एक्सप्रेशन्स देखने को मिल सकते हैं, जो आमतौर पर नहीं दिखते हैं।
आखों को ध्यान से देखे: इसके अलावा आपको वीडियो में दिखने वाले इंसान की आंखों पर नज़र रखनी चाहिए।
नकली वीडियो में अक्सर आखों की पलके या तो काफी तेजी से झपकती है या बिल्कुल ही नहीं झपकती है।
ज़ूम करके चेक करें: अगर आप वीडियो को ज़ूम करके चेक करेंगे तो आपको उस वीडियो में दिखने वाले इंसान के चेहरे पर कुछ अज़ीब दिखेगा।
दाढ़ी, मूंछ, भौमे, पहले, और सर के बाल नकली दिखाई देंगे।
लिंप सिंक करके चेक करें: ध्यान दें की वो इंसान जो बोल रहा है। क्या उसके होथ से वैसे ही शब्द निकल रहे हैं या नहीं।
Deepfake Video में आवाज़ को अलग से जोड़ा जाता है, ऐसे में कई बार इंसान की ऑडियो और वीडियो की सटिक टाइमिंग सही नहीं होती।