PM Modi ने छात्रों को दिया स्मार्टफोन की लत से छुटकारा पाने  टिप्स

By: Resham Singh

Mobile Phone पर चाहे कितने भी अच्छे कंटेंट क्यों ना आते हो। लेकिन उन्हें उपयोग करने का सही समय निर्धारित तय करना होगा।

पहला

मोबाइल जानकारियों का एक सोर्स है, लेकिन हमें उसका कब और कितना इस्तेमाल करना चाहिए, यह हमारी समझ पर निर्भर करता है।

दूसरा

हर घर में मोबाइल फोन यूज़ करने को लेकर कुछ नियम होने चाहिए, जैसे खाना खाते हुए घर में मोबाइल नहीं करना चाहिए।

तीसरा

घर में एक No Gadget Zone बनाना चाहिए, जहां घर का कोई भी सदस्य कोई भी गैजेट्स ना रखें और वहां पर लोग बैठकर सिर्फ बातचीत करें।

चौथा

घर के सभी सदस्यों को एक-दूसरे का अनलॉक पासवर्ड पता होना चाहिए। इससे घर में ट्रांस्पेरेंसी बढ़ेगी।

पांचवा

हमें Technology को बोझ नहीं समझना चाहिए, हम इससे बच नहीं सकते, लेकिन हमें इसका सही इस्तेमाल करना सीखना बहुत जरूरी है।

छठा

Smartphone की लत को कम करने के लिए PM Modi ने छात्रों से कहा कि, छात्र स्क्रीन टाइम चेक करने के लिए Apps का सहारा ले सकते हैं।

सातवां

Google Play Store पर ऐसे बहुत सारे Apps मौजूद हैं, जो Smartphone Use को ट्रैक करते हैं।

आठवां

PM Modi ने बताया स्मार्टफोन की लत छुड़वाने के गजब के टेक्निक, कहा “अपने घर को बनाये No Gadget Zone”