अगर सर्दी के कपड़े को सालों तक रखना है नए और फ्रेश, तो अपनाएं ये उपाय

By: Resham Singh

ऊनी कपड़ों को सर्दियों के बाद स्टोर करने से पहले अच्छी तरह से धूप में सुखा लें।

धूप में सुखाएं गर्म कपड़े

ऐसा करने से कपड़ों में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। तथा इससे कपड़ों का शेप-साइज खराब नहीं होता।

धर के बच्चे और बुजुर्गों के कपड़ों को अलग-अलग रखें।

बच्चों और बड़ों के कपड़ों को रखें अलग

जिससे आपको जब जरूरत पड़े आप उस हिसाब से कपड़े निकाल सकते हैं। इससे आसानी भी होगी और कपड़े बिखरेंगे नहीं।

ऊनी कपड़े बहुत नाजुक होते हैं ऊनी कपड़ो पर आयरन करने से वे जल सकते हैं।

कपड़ो को प्रेस न करें

बावजूद अगर आपको ऊनी कपड़ों पर आयरन करने की जरूरत पड़ती है तो इसे सीधा कपड़े में टच न करके सूती दुपट्टा या अखबार बिछाकर स्त्री करें।

ध्यान दें कि कभी भी गरम कपड़ों को लकड़ी की अलमारी में न रखें।

लकड़ी की अलमारी से बचें

लकड़ी की अलमारी में दीमक लगने का चांस होता है, जिससे कपड़े खराब हो सकते हैं।

लंबे समय तक कपड़ों की फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए नेफ्थलीन बॉल को छोटी-छोटी पोटलियों में बांधकर अलमारी के अलग-अलग कोनों में रख दें।

नेफ्थलीन बॉल्स

ऐसा करने से आपके कपड़ो में स्मेल नहीं आएगी और सारी बैक्टीरिया भी मर जायेंगे।

आज ही छोड़िये इन ख़राब आदतों को, नहीं तो बर्बाद कर देगी आपकी जिंदगी !