By: Resham Singh
All Image Credit Google
देश में इस साल होने वाले आम चुनावों के कारण IPL का पूरा शेड्यूल जारी नहीं होगा।
क्योंकि, पहले 15 दिनों का कार्यक्रम सामने आएगा। उसके बाद जब लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा है कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा।
सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश में (दक्षिण अफ्रीका) खेला गया था।
जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले UAE में खेले गए थे।
हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।
यह देखते हुए कि टी20 विश्व कप आईपीएल के खत्म होने के कुछ दिनों के बाद ही शुरू हो जाएगा, फाइनल 26 मई को होने की संभावना है।
इस साल जून के महीने में यूएसए और वेस्टइंडीज में T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2024 काफी अहम होने जा रहा है।
इस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।