आखिर क्यों हटाए गए गूगल प्ले स्टोर से इतने सारे भारतीय ऐप्स? यहां जानें पूरी जानकारी !

By: Resham Singh

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने कहा था कि कई जानी-मानी फर्म और कंपनियों ने उनकी बिलिंग के नियमों का उल्लंघन किया है।

क्या कहा Google ने ऐक्शन पर

यह भी बताया था कि कुछ कंपनियां बिक्री पर लागू होने वाले सर्विस चार्ज नहीं दे रहीं हैं।

Shaadi.com, Matrimony.com, Bharat Matrimony, Naukri.com, 99acres, Kuku FM, Stage, Alt Balaji (Altt), QuackQuack

ये सारी ऐप प्ले स्टोर से हुए गायब

गूगल ने पहले ही इन एप्स को लेकर कह दिया था कि वो इन्हें प्ले स्टोर से हटाने में जरा भी संकोच नहीं करेगा।

भारत मैट्रिमोनी.कॉम के फाउंडर मुरुगवेल जानकीरमन ने गूगल के इस कदम को भारतीय इंटरनेट का काला दिन बताया।

क्या कहा कंपनियों ने

उन्होंने बताया कि उनके एप्स एक-एक करके डिलीट किए जा रहे हैं। वहीं, शादी.कॉम के संस्‍थापक अनुपम मित्‍तल ने कहा, आज भारतीय इंटरनेट के लिए काला दिन है।

उन्होंने डेवलपर्स से बात की है, अगले हफ्ते उनके साथ मीटिंग है। उनका कहना है कि भारतीय स्टार्टअप्स को जरूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

सरकार ने भी दिया बयान

इसे लेकर उन्होंने पहले ही गूगल और ऐप डेवलपर्स (जिन ऐप को हटाया गया है) को कॉल कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस तरह से ऐप हटाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

क्या है Google Building System? क्यों मच रही है भारी बवाल, सरकार को देनी पड़ी दखल !