कोई जरूरत नहीं अब उंगलियों को थकाने की, तारिक डालते ही सामने आ जाएगा डिलीट किया मैसेज !

By: Resham Singh

WhatsApp Tricks

आजकल WhatsApp पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट या ऑडियो-वीडियो कालिंग करना तो हर कोई जनता है।

लेकिन लोगों को जब बात आती है WhatsApp पर पुराने मैसज ढूंढने तो उन्हें काफी परेशानी होती है।

मैसेज को ढूंढने के उन्हें स्क्रीन को स्क्रॉल करना पड़ता है, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

आप सिर्फ डेट डालकर उस दिन के सारे मैसेज देख पाएंगे। निचे दिए हुए इन तरीको को फॉलो करके आप पुरानी चैट को आसानी से देख सकते हैं।

सबसे पहले तो आप WhatsApp को खोल लीजिए, उसके बाद उस चैट पर जाएं जिसका मैसेज आप ढूंढना चाहते हैं।

यहां स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक कीजिए, यहां पर आपको सर्च का ऑप्शन मिलेगा, इस पर टैप कीजिए।

इसके बाद आपको कैलेंडर का आइकन दिखेगा, सिंपल से आपको इस आइकन पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद आप उस डेट को सिलेक्ट कीजिए, जिस दिन का आप मैसेज ढूंढना चाहते हैं। इसके बाद आपको उस दिन के सारे मैसेज मिल जाएंगे।

WhatsApp New Feature हुआ लांच, अब चुटकी में रिकवर करे पुराणी फोटो, वीडियो और चैट !