By: Resham Singh
WhatsApp में बुलेट प्वॉइंट्स जोड़ना काफी आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले उस चैट को खोल लीजिए जिससे आप चैट करना चाहते हैं।
इसके बाद 1 नंबर टाइप कीजिए, डॉट लगाइए, स्पेस दीजिए और कोई शब्द टाइप कीजिए।
इसके बाद आप जब भी एंटर बटन दबाएंगे तब बुलेट प्वॉइंट्स बनने लगेंगे। यह ट्रिक आपके लिए काम की साबित हो सकती है।
इन बुलेट प्वॉइंट्स का इस्तेमाल करके आप घर के सामान या राशन की लिस्ट बना सकते हैं। इसके अलावा आप कोई लिस्ट बनाने के लिए भी बुलेट प्वॉइंट्स का उपयोग कर सकते हैं।
WhatsApp पर टेक्सट करने के लिए आप उस शब्द के पहले और बाद में * लगा दीजिए।
इससे आपका लिखा हुआ शब्द बोल्ड हो जाएगा, WhatsApp पर किसी शब्द को हाइलाइट करने के लिए आप उसे बोल्ड कर सकते हैं।
इससे उस शब्द पर लोगों का ध्यान आसानी से चला जाएगा।
उसके बाद आप इस इस फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।