By: Resham Singh
WhatsApp का यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए काम का हो सकता है।
लेकिन कई ऐसे यूजर भी होंगे, जिन्हें यह पसंद नहीं आएगा। ऐसे यूजर्स के लिए कंपनी क्रॉस प्लैटफॉर्म मेसेजिंग को बंद यानी डिसेबल करने वाले फीचर को लाने की तैयारी कर रही है।
इस फीचर के आने से यूजर्स के पास क्रॉस प्लैटफॉर्म मेसेजिंग को ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
फीचर को ऑफ रखने वाले यूजर दूसरे प्लैटफॉर्म्स पर न तो मेसेज भेज पाएंगे और ना ही दूसरे प्लैटफॉर्म्स से कोई मेसेज रिसीव नहीं कर पाएंगे।
इन यूजर्स के लिए चैट मैन्युअली डिलीट न किए जाने तक केवल रीड-ओनली मोड में उपलब्ध होगा।
WABetaInfo के अनुसार ऐप में थर्ड पार्टी चैट्स को बंद करने के लिए एक नया टॉगल दिया जा रहा है।
इस टॉगल को अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.6.2 में देखा जा सकता है। कंपनी इसमें एक और काम का फीचर ऑफर कर सकती है।
जो यूजर्स को यह तय करने का ऑप्शन देगा कि कौन सा दूसरा ऐप उनके वॉट्सऐप पर मेसेज भेज सकता है।
इन फीचर से यूजर्स को वॉट्सऐप का काफी कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा।
वॉट्सऐप के ये नए फीचर अभी टेस्टिंग फेज में हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट किया जा सकता है।