By: Resham Singh
अगर Tata Technology की बात करे तो IPO Shareholder Quota की तो कुल कई तरह की Shareholder Category है जिसके तहत इस IPO में Investment किया जा सकता है।
सबसे पहले Category Qualified Institutional Buyers (QIB) इसमें Financial और Research Institution आते हैं
और दूसरी Category High Network Individual (HNI) की है। तथा तीसरी Category Common Investors को यानी Retail Investors की है।
इन सब के अलावा इस IPO Tata Motors के Shareholders को और Company के Employees के लिए भी Share आरक्षित रखते हैं।
Tata Motors या Tata Motors DVR Shareholders के लिए Cut Off तारीख 13 नवंबर को तय की गई है। यानी Shareholders Category का लाभ उन्हीं को मिलेगा।
जिनके पास 13 नवंबर को Tata Motors या Tata Motors DVR के Share है।अगर आप इस तारीख के बाद Share खरीदते है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।
Tata Technology के IPO का पूरा Size करीब 3,042 करोड रुपए है। Company अपने IPO में 60.8 करोड़ Share को Sales के लिए रखेगी।
इसका करीब 10% यानी 60 लाख 85000 हजार Share Tata Motorsके Shareholders के लिए आरक्षित है।
जबकि कर्मचारियों के लिए करीब 0.50 % Share अलग रखा गया है। बुधवार 22 नवंबर को यहIPO खुल रहा है और शुक्रवार 24 नवंबर तक इसमें आपको पैसा लगाने का मौका मिलेगा।