Aadhar Housing Finance IPO: सस्ते घरो के लिए फाइनेंस मुहैया कराने वाली आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का IPO 8 मई को खुल रहा है, जिसमे निवेशक निवेश कर सकते है, IPO खुलने के 1 दिन पहले यानि 7 मई को कंपनी ने एंकर निवेशको से 897.9 करोड़ रुपए जुटाये। मार्गन स्टेनली, डबल्यूएफ़ एशियन रिकोनिसेंस फंड, क्लारस कैपिटल, थेलेम इंडिया मास्टर फंड, सीएलएस ग्लोबल, ईस्ट ब्रिज कैपिटल और अमुंडी फंड्स सहित कई प्रमुख निवेशको ने एंकर बूक के जरिये निवेश किया है।
इसके अलावा एचडीएफ़सी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, इनवेस्को इंडिया, व्हाइटोक कैपिटल जैसी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने भी आधार हाउसिंग मे एंकर बूक के जरिये निवेश किया है।
एंकर बूक मे एसबीआई लाइफ इन्स्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लाइफ इन्स्योरेंस कंपनी, एचडीएफ़सी लाइफ इन्स्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इन्स्योरेंस कंपनी, जनरल लाइफ इन्स्योरेंस और बजाज आलियंज लाइफ इन्स्योरेंस कंपनी सहित कई बीमा कंपनियों ने भी भाग लिया है।
2.85 करोड़ शेयरो का किया जाएगा आवंटन
आधार हाउसिंग फाइनेंस मे प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन की भी हिस्सेदारी है। कंपनी ने एक्सचेंजो को सूचित किया की उसने एंकर निवेशको को आईपीओ के लिए प्राइस बैंड अपर प्राइस बैंड 315 रुपए प्रति शेयर पर 2,85,04,761 इक्विटी शेयरो को अंतिम रूप दिया है।
Aadhar Housing Finance IPO प्राइस बैंड और लॉट साइज़
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के IPO के लिए प्राइस बैंड 300-315 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है, इसका लॉट साइज़ 47 शेयर है, कंपनी का इरादा 3000 करोड़ रुपए जुटाने का है, इसका कंपनी का IPO 8 मई से 10 मई तक खुला रहेगा, इस दौरान 1000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोप्को 7 प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2000 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल रहेगा।
New IPO – Aadhar Housing Finance Ltd
— Amazing Deals 360° (@Amazingdeals360) May 8, 2024
Ends on 10th May
Apply here – https://t.co/QqZcRjx3Au
🔴 Please do study on companies before applying. You can also check analysis videos on YouTube or Read RHP docs to understand their business pic.twitter.com/4vQC2u6jQR
फिलहाल आधार हाउसिंग मे बीसीपी टोप्को की हिस्सेदारी 98.72% है और शेष हिस्सेदारी 1.18% ICICI Bank की है। आधार हाउसिंग लिमिटेड के IPO मे बोली लगाने के लिए लॉट साइज़ 47 शेयरो का है, इश्यू बंद होने के बाद शेयरो की लिस्टिंग BSE और NSE पर 15 मई को की जाएगी।
Aadhar Housing Finance IPO का रिजर्व हिस्सा
आधार हाउसिंग फाइनेंस ने अपने IPO का आधा हिस्सा क्वालिफ़ायड इन्स्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है, वही 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इन्स्टीट्यूशनल के लिए रिजर्व रखा है, जबकि बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशको के लिए रिजर्व रखा है, इस कंपनी ने अपने कर्मचारियो के लिए भी 7 करोड़ रुपए के शेयर रिजर्व रखे है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने आपको Aadhar Housing Finance IPO के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है, जिसमे हमने आपको इस IPO के खुलने और बंद होने की तारीख के साथ इस कंपनी मे किन-किन कंपनियो की हिस्सेदारी है, इसके एंकर निवेशक और इस IPO के प्राइस बैंड, लॉट साइज़ सहित सारी जानकारी देने की कोशिश की है, उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आगे शेयर करना न भूले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
6 मई को खुलेगा Indegene IPO, प्राइस बैंड, जीएमपी सहित जाने सम्पूर्ण जानकारी !
Financial Abuse क्या है ? कैसे करें इसका सामना, यहां जाने कुछ आसान तरीके !
Dividend Stock: बम्पर Dividend के ऐलान से निवेशको की हुई मोज, निवेशको को मिलेगा इतना फायदा !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google