Aahat Show on OTT Platform: 20 साल यानि 240 महीने इस शो ने टेलीविज़न पर राज किया है, हम बात कर रहे है मोस्ट फेमस शो ”आहट” की इस शो मे अलग-अलग तरह के भूतो के बारे मे बताया गया है, इस शो ने साल 1995 से 2015 तक टीवी पर राज किया है।
यह शो टीवी पर आते ही दर्शक चौकन्ने हो जाते थे और पूरा शो देखने के बाद लोग अंधेरे मे जाने से घबराते थे, इस शो मे कुल 558 एपिसोड्स है यह हॉरर शो टेलीविज़न के इतिहास मे काफी कामयाब रहा, अगर आपने यह शो मिस्स कर दिया है, और अब आपको इस शो को देखने की चाह है तो आपको इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नही है।
क्योंकि अब इस शो को आप OTT पर भी देख सकते है। यदि आप इस शो को देखना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा क्योंकि इस आर्टिकल मे हम आपको ”आहट” शो से संबधित जानकारी देंगे इसी के साथ इस शो को किस OTT Platform पर रिलीज किया जाएगा, इस शो मे किन-किन कलाकारो ने काम किया है इन सभी के बारे मे आपको बताया जाएगा जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
Aahat Show on OTT Platform: किस OTT Platform पर आएगा यह शो
यदि आपको यह शो देखने की चाह है तो आपको यह भी पता होना चाहिए की यह शो आखिर किस प्लैटफ़ार्म पर रिलीज किया जाएगा। इस शो को सोनी लिव OTT Platform पर रिलीज किया जाएगा, आप इस शो के पूरे 558 एपिसोड्स को सोनी लिव (Sony Liv) पर आसानी से देख सकते है।
Aahat Show on OTT Platform: आहट शो के कलाकार
इस शो मे कई कलाकारो ने काम किया है –
- ओम पूरी
- मंदिरा बेदी
- आशुतोष राणा
- शिवाजी साटम
- वीरेंद्र सक्सेना
- निवान सेन
- सत्येन्द्र दुबे
- रेमी कलेर ने भी 1999 से 2000 तक इस शो काम किया था।
इन दिग्गज कलाकारो के अलावा और भी कई कलाकार इस शो मे जुड़े थे।
‘Aahat’ शो के बारे मे कुछ खास बातें
आहट शो के हर एक एपिसोड मे डर की नई परिभाषा जुड़ी हुई है, यानि हमे इसके हर एक नए एपिसोड मे एक नई कहानी देखने को मिलने वाली है हर एक कहानी मे अलग- अलग विषयो को चुना गया है। आहट शो के बारे मे दावा किया जाता है की यह कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल करने वाला पहला हॉरर शो था इस शो मे हमे डरावने सिन्स के साथ डरावना बैकग्राउंड म्यूजिक भी मिलता है जो की इस शो को और भी शानदार बना देता है।
‘Aahat’ शो के बारे मे कुछ जानकारी
इस शो का पहला एपिसोड साल 1995 मे आया था जिसने टेलीविज़न पर खूब तहलका मचाया, और इस शो का आखिरी एपीसोड साल 2015 मे आया, इस शो के कुल 6 सीजन आए, जो की कुछ समय के अंतराल मे आए। साल 2015 मे इस शो ने टेलीविज़न को अलविदा कह दिया क्योंकि इसके बाद इस शो का सातवा सीजन हमे देखने को नही मिला लेकिन अब फिर से इस शो को हम ओटीटी प्लैटफ़ार्म पर देख सकते है, जहां हमे इसके पूरे 558 एपिसोड्स देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े:
OTT Release In March 2024: OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है,ये 7 वेब सीरीज़ व फिल्मे !
इस शुक्रवार को हो रही है यह 9 फिल्में रिलीज, रहेगी सिनेमाघरों से लेकरOTT पर भारी दर्शकों की भीड़।
Upcoming OTT: जानिए किस तारीख को रिलीज़ होंगी Mirzapur-3 से लेकर Panchayat-3
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image