Aamir Khan Girlfriend Gauri: आमिर खान ने बीते गुरुवार को मुंबई के एक होटल में अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन रखा। उन्होंने मीट एंड ग्रीट इवेंट के दौरान अपनी लाइफ से जुड़ा सबसे बड़ा खुलासा किया। लंबे वक्त से अफवाहें थीं कि एक्टर किसी गौरी नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं और अब उन्होंने इन अफवाहों को सच करार दिया। हालिया कार्यक्रम में आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाकर सभी को हैरत में डाल दिया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
कौन हैं आमिर खान की तीसरी गर्लफ्रेंड ‘गैरी स्प्राट’
गौरी बैंगलोर की रहने वाली हैं। गोरी बैंगलोर में एक सैलून चलाती थीं। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बैंगलोर में ही गुजारी है। वो रीता स्प्राट की बेटी हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की और 2004 में लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से FDA स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी नामक फैशन कोर्स किया।
वह वर्तमान में मुंबई में एक BBlunt सैलून भी चला रही हैं। गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान गौरी ने स्वीकार किया कि वह अब आमिर के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं। गौरी का एक छह साल का बच्चा है और वह आमिर को 25 साल से जानती हैं। उन्होंने 18 महीने पहले डेटिंग शुरू की थी।

18 महीनों तक छुपाया सच
जब आमिर खान से रीना दत्ता का तलाक हुआ तो उनके फैंस को काफी झटका लगा था। इसके बाद किरण राव से तलाक भी शॉकिंग था। एक्टर का तलाक किरण से साल 2021 में हुआ था। अब आमिर खान की जिंदगी में फिर से लेडी की एंट्री हुई है जिनका नाम गौरी स्प्रैट है। 13 मार्च को मुंबई के ताज होटल में आमिर ने जन्मदिन सेलिब्रेट किया और मीडिया इंटरैक्शन भी रखा। एक मीडिया रिपोर्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने मजाकिये अंदाज में कहा, “देखा कुछ भी पता नहीं चलने दिया मैंने”।
क्या सच में गौरी से शादी करेंगे आमिर खान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गौरी स्प्रैट से शादी करने के सवाल पर आमिर खान ने कहा था- ‘मुझे नहीं पता कि 60 साल की उम्र में मेरी शादी की शोभा बढ़ती है या नहीं। मेरे बच्चे बहुत खुश हैं. मैं बहुत लकी हूं कि मेरी एक्स वाइव्स के साथ मेरे इतने अच्छे रिश्ते हैं।
ये भी पढ़े ! Tamannaah Bhatia: जगन शक्ति की फिल्म में तमन्ना की हुई एंट्री? निभाएगी पूर्व एक्ट्रेस श्रीदेवी का किरदार!