ACCENTUM Plus Wireless Headphones: Sennheiser ने भारतीय बाजार में Sennheiser Accentum Plus हेडफोन पिछले हप्ते यानि बुधवार 7 फरवरी को Launch कर दिया हैं। Accentum सीरीज पहले चीन में पेश हुई थी और CES 2024 में शोकेस की गई थी। नए ओवर-द-ईयर ब्लूटूथ हेडफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और 50 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करते हैं। Sennheiser कई साउंड मोड और एक इनबिल्ट 5-बैंड इक्वलाइजर के जरिए साउंड पर्सनलाइजेशन ऑप्शन प्रदान करता है। इनमें नॉयज कम करने के लिए इनबिल्ट ड्यूल बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन के साथ 37mm डायनेमिक ड्राइवर हैं। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
Sennheiser ACCENTUM Plus Wireless Headphones Features
- यह हेडफोन 37mm dynamic transducer से लैस है जो धमाकेदार ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
- इसमें वोकल, म्यूजिक और बीट सभी को बेहद ही बैलेंस्ड तरीके से सुना जा सकता है।
- Adaptive Hybrid ANC और Sound Personalization जैसे फीचर्स सेनहाइजर एक्सेंटम प्लस को म्यूजिक और कॉलिंग दोनों के लिए बेस्ट बनाते हैं।
- मजे की बात है कि इस wireless headphone को वायर्ड इयरफोन के जरिये भी यूज़ किया जा सकता है।
- कंपनी ने इसके लिए अलग से 3.5एमएम पोर्ट भी दिया है। यानी यूजर अपनी सहूलियत के मुताबिक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Sennheiser Accentum Plus को एक साथ दो अलग-अलग डिवाइस से कनेक्टेड रखा जा सकता है।
- इस Multipoint connectivity के चलते बिना पेयरिंग के ही आसानी से एक से दूसरे कनेक्शन पर स्वीच किया जा सकता है।
- स्मूथ कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस के लिए इस डिवाइस में Bluetooth 5.2, 3.5mm stereo plug और USB type-C पोर्ट भी दिया गया है।
- सेनहाइजर एक्सेंटम प्लस को ऑपरेट करने के लिए इसमें gesture controls मौजूद हैं।
- हेडफोन पर मौजूद टच पैनल पर सिर्फ फिंगर टैप और स्वाइप करके ही म्यूजिक फाइल्स तथा वॉल्यूम को कंट्रोल किया जा सकता है।
- यह वायरलेस हेडफोन 800एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।
- कंपनी के दावेनुसार एक बार फुल चार्ज होने के बाद Bluetooth और ANC यूज के साथ भी यह डिवाइस 50 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखता है।
- Sennheiser Accentum Plus हेडफोन ‘quick charge’ तकनीक से लैस है।
- ब्रांड की मानें तो इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर लगाकर ही यूजर आराम से 5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकता है।
- कॉलिंग के दौरान अनचाही आवाजों को कम करने के लिए इसमें automatic wind-reduction फीचर दिया गया है जो शोर घटाने के साथ-साथ हवा की आवाज भी दबा देता है।
ACCENTUM Plus Wireless Headphones कनेक्टिविटी
Sennheiser ACCENTUM Plus वायरलेस हेडफोन में हाई क्वॉलिटी साउंड क्वॉलिटी ऑफर की जाती है। हेडफोन में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें हाइहब्रिड एएनसी सपोर्ट दिया गया है। हेडफोन में 50 घंटे का प्लबैक टाइम मिलता है।इसमें अकाउस्टिक एक्सपरटाइज, टच जेस्चर कंट्रोल, हाइब्रिड एडॉप्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन और लग्जरी बिल्ड दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इससे शानदार साउंड एक्सीपीरिएंस मिलेगा। ACCENTUM Plus वायरलेस हेडफोन ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ आता है।
ACCENTUM Plus Wireless Headphones चार्जिंग टाइम
हेडफोन में आपको 37mm डायनमिक ट्रांसड्यूसर फीचर के साथ Sennheiser साउंड पर्सनलाइज्ड मोड दिया गया है। हेडफोन में हाई बेस परफॉर्मेंस दिया गया है। हेडफोन में पावरफुल एडॉप्टिव एएनसी परफॉर्मेंस दिया गया है। इसमें “क्विक चार्ज” सुविधा दी गई है, जो करीब 10 मिनट में 5 घंटे प्ले टाइम ऑफर करती है। इसमें यूएसबी-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ACCENTUM Plus Wireless Headphones Price
अगर हम इसकी कीमत की बात आकर तो इसे भारतीय बाज़ारों में 5,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह डफोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। हेडफोन की बिक्री 14 फरवरी 2024 से भारत में शुरू हो गई है। हेडफोन की खरीद पर स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है, जिसे 14,990 रुपये में पेश किया गया है। हेडफोन की खरीद पर 1000 रुपये डिस्काउंट दिया जा रहा है। हेडफोन को Sennheiser वेबसाइट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें |
आज ही ख़रीदे ये 999 रुपये वाला धांसू Fire Band Nova नेकबैंड, 40 घंटे बैटरी बैकअप के साथ !
Xiaomi 13 Pro Price: अरे बाप रे! इतने कम रूपये में मिल रहा हैं Xiaomi का यह 12GB रैम वाला स्मार्टफोन
आ गया ! 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लांच हुआ iQOO Neo 9 Pro गेमिंग स्मार्टफोन