Avneet Kaur: एक्ट्रेस अवनीत कौर ने काफी कम उम्र में और बेहद कम समय में इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। टीवी की दुनिया में नाम कमाने से लेकर इंस्टाग्राम पर 31.7 मिलियन फॉलोवर्स वाली अवनीत इस नाजुक उम्र में ही करोड़ों की मालकिन हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अवनीत ने एक चौंकाने वाली घटना के बारे में बताया जो होली के जश्न के दौरान हुई थी, जहां एक आदमी ने उनके साथ बदतमीजी की थी।
इसके आलावा 12 साल की उम्र में उनके साथ एड डायरेक्टर ने बदतमीजी की थी और कुछ ऐसा हुआ था जिसके अवनीत आज तक भूल नहीं पाईं हैं। ऐसे किस्से अभिनेत्रियों के साथ अक्सर होते हैं और कई बार वो काफी भयानक मोड़ ले लेते हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

12 साल की उम्र में डायरेक्टर ने गलत तरीके से छूआ और गालियां दी
अवनीत कौर ने हाल ही में हॉटरफ्लाई को इंटरव्यू दिया, जिसमे उन्होंने बताया कि, जब वह 12 साल की तब डायरेक्टर ने बुरी तरह डांटा था और गालियां दी थी। एक्ट्रेस ने कहा, ”जब मैं स्ट्रगल डेज में थी तब एक घटना ने मुझे डरा दिया था।
मेरी शुरुआत ही थी और एक डायरेक्टर ने मुझे बहुत ही भारी मोनोलॉग दिया। मैं इसे बोलने में दो से तीन बार लड़खड़ा गई. और डायरेक्टर ने मुझे माइक से चिल्लाते हुए सख्ती से बोलना शुरू कर दिया। उसने मुझे कहा कि मैं कुछ भी करने में सक्षम नहीं हूं और इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाऊंगी, उसने मुझे गालियां भी दी, इससे मेरा कॉन्फिडेंस टूट चुका था।
लड़के ने होली पर एक्ट्रेस के साथ किया गंदी हरकत
अभिनेत्री अवनीत कौर ने खुलासा करते हुए कहा, ‘होली के दौरान मैंने एक लड़के से कहा था कि वह मुझे मेरे बम पे मारे लेकिन उसने मेरे बम पर पानी का गुब्बारा फेंक दिया। मैंने सोचा, ‘बेटे, तू तो गया। पहले तो तूने देखा नहीं कि कितनी खतरनाक लड़की हूं।’ घटना के बाद की कहानी बताते हुए अवनीत ने कहा, ‘फिर उस लड़के की मम्मी आई थीं मेरी मम्मी के पास, ‘आपकी लड़की ने मेरे लड़के को धो दिया।’ मम्मी ने कहा, ‘क्योंकि उसने धोने वाला काम किया है तो उसे ऐसे ही छोड़ दे।
ये भी पढ़े ! Samantha Ruth Prabhu: पिंक कार्पेट पर समांथा रुथ प्रभु ने बिखेरा हुस्न का जलवा, मिला ये खाश अवार्ड