Adani Green Energy limited: Adani Group ऑफ कंपनी ने एक नए सोलर प्लांट को स्थापित किया है, को की ‘Adani Green Energy limited’ कंपनी की अंतर्गत गुजरात के खवड़ा नेशनल पार्क मे है, इस सोलर प्लांट को स्थापित करने के बाद अडानी की यह कंपनी 10000 मेगावाट से अधिक रिन्युएवल एनर्जी कैपेसटी वाली भारत की कंपनी बन गई है।
गौतम अडानी कौन है?
आपको बता दे की गौतम अडानी भारत देश के दूसरे सबसे बड़े उधोगपति है, यही नही उनका नाम दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट मे 13वे नंबर पर आता है, गोतम अडानी की नेटवर्थ 104 अरब डोलर है, और बीते 24 घंटे मे भारतीय अरबपति को 1.40 अरब डॉलर का फायदा हुआ है, गौतम अडानी की कंपनियों का शेयर मार्केट मे भी काफी ज्यादा नाम है, Adani Green Energy limited के शेयर की बात करे तो बुधवार के दिन 1878 रुपए पर क्लोज हुआ है।
गौतम अडानी को एनर्जी सेक्टर मे मिला नया मुकाम
बीते साल 2023 मे गौतम अडानी को भरी नुकसान का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब गौतम अडानी की कंपनियां तेजी से वापसी कर रह रही, इसलिए शेयर मार्केट मे भी इनका अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की गौतम अडानी की नेटवर्थ फिर से 100 अरब डॉलर के दायरे मे आ चुकी है इसकी बीच गौतम अडानी ने Adani Green Energy limited (AGIL) ने गुजरात के खवड़ा पार्क मे है, इसकी क्षमता 2000 मेगावाट है, और इसकी रिन्यूएवल एनर्जी सेगमेंट मे क्षमता 10,000 मेगावाट से ज्यादा है।
Adani Green Energy limited ने बताया साल 2030 तक का लक्ष्य
Adani Green Energy limited की और से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी के पास 10,934 मेगावाट का ओपरेशनल सेगमेंट मौजूद है जो की भारत मे सबसे ज्यादा है। साल 2023 मे 2848 मेगावाट रिन्युअल एनर्जी क्षमता को स्थापित किया गया था, EGL के ओपरेशनल सेगमेंट मे 7393 मेगावाट सोलर, 1401 मेगावाट विंड और 2140 विंड-सोलर हाइब्रिड क्षमता शामिल है, इसकी के साथ अब इस कंपनी का लक्ष्य साल 2030 तक 45 गीगावॉट रिन्यूअल एनर्जी प्लांट स्थापित करना है।
गौतम अडानी बोले – हमे इस बात पर गर्व है
Adani Green Energy limited कंपनी के बयान मे बताया गया की AGIL का 10934 मेगावाट का ऑपरेशनल सेगमेंट 58 लाख से अधिक मकानो मे बिजली मुहैया कराना है, इसके लिए सालाना करीब 2.1 करोड़ टन CO2 उत्सर्जन भी बचाएगा, इस बयान पर गौतम अडानी ने कहा ‘हमे नवींकरणीय सेक्टर मे भारत का पहला दस हजारी होने पर गर्व है’।
10+ GW and Beyond! #AdaniGreenEnergy surges ahead in its mission to redefine the energy sector with #sustainable solutions. Our journey to 45 GW and beyond is fueled by innovation, dedication, and a commitment to a brighter future.
— Adani Green Energy Ltd. (@AdaniGreen) April 3, 2024
नोट: हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से शेयर मार्केट मे निवेश का साधन नही है, इसमे निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय जरूर ले।
ये भी पढ़े:
Ultratech Share Price: अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के शेयर जल्द छु सकते है 10,000 का टार्गेट !
Trust Fintech IPO 2024: ट्रस्ट फिनटेक IPO अलॉटमेंट स्टेटस, लिस्टिंग डेट और GMP के बारे मे जानकारी !
Best Mutual Funds: 1 साल मे लोगो को दिया लगभग डबल पैसा, जाने टॉप 10 फंड की लिस्ट !
IPO Financing क्या है? आईपीओ से लोन लेने की क्या शर्ते है, जाने सम्पूर्ण जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।