Best Adventure Places Gurugram: वैसे तो भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग चीजों का प्रतीक है, फिर चाहे आप इतिहास के शौकीन हो या खाने के शौकीन या फिर रोमांच के शौकीन, यहां देखने के लिए काफी कुछ मौजूद है। अगर आप बाहर जाकर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो यहां आपको एक से एक रोमांच देखने को मिल जाएगा।
कहीं हवा में हेलीकॉप्टर गाड़ियां उड़ती हुई दिख जाएंगी, तो कहीं पहाड़ों पर लोग क्लाइम्बिंग का एक्सपीरियंस लेते हुए दिख जाएंगे। इस वीकेंड आप भी अपने दोस्तों के साथ कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर मस्ती करने जा सकते हैं। यदि आप भी अपने दोस्तोँ और रिश्तेदारों के साथ खूब मस्तियाँ करने के बारे में सोच रहे है तो यह जगह आपके लिए सबसे बेस्ट जगह हो सकती है।
एयर सफारी, गुड़गांव
पक्षी की तरह उड़ने का शौक तो हर किसी को होता है, और अगर आप भी इस सपने को साकार करना चाहते हैं, तो फ्लाईबॉय एयर सफारी आपकी पूरी मदद करेगी। एयर सफारी टूर आसमान की ऊंचाइयों से कुछ ऐसे नजारे दिखाता है, जैसे आप कौन सी दुनिया से नीचे देख रहे हो। इसमें आपको एक छोटे से ऑटमोबाइल में बिठाया जाएगा और पैराशूट से जोड़कर ऊपर ले जाया जाएगा। इसमें मनोरंजन से लेकर रोमांच तक सब मिलेगा।
- जगह: फ्लाईबॉय एयरो पार्क, सेक्टर 58, गुड़गांव।
- समय: सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक, शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक; रोज।
- कीमत: 1599 रुपए से शुरू, उड़ान के समय और प्रकार पर निर्भर करता है।
पावर पैराग्लाइडिंग, गुड़गांव
पैराग्लाइडिंग अगर आपने अभी तक मनाली या दार्जिलिंग की ही देखी है, तो शायद अब आप पैसे वेस्ट कर रहे हैं, क्योंकि कुछ पैसे बचाकर आप इस एडवेंचर का मजा दिल्ली में भी ले सकते हैं। नीचे शहर के नजारों का मजा लेने के अलावा, आप आसमान के भी खुबसूरत नजारे दिखाए जाएंगे। ये एक्टिविटी गुरुग्राम में करवाई जाती है।
- जगह: सोहना, गुड़गांव।
- समय: रोजाना सुबह 6:45 से 8:15 तक।
- कीमत: 2799 रुपए प्रति व्यक्ति, उड़ान के समय के आधार पर।
गोल्डन ड्यून्स रिट्रीट में रूरल एक्टिविटी
गोल्डन ड्यून्स रिट्रीट आपको कई गांव की चीजों में शामिल होने का मौका देता है, जैसे ट्रैक्टर की सवारी करना, पानी के पूल में मस्ती करना और यहां तक कि पिट्ठू, होपस्कॉच जैसे बचपन के गेम्स में शामिल होने जैसी चीजें आप यहां कर सकते हैं। अगर आप गांव की और भी कुछ चीजें समझना चाहते हैं, तो यहां आप गाय का दूध भी निकाल सकते हैं। टार्ज़न स्विंग, बर्मा ब्रिज, रैपलिंग, कमांडो नेट जैसी कई एक्टिविटीज यहां करवाई जाती हैं।
- स्थान: गोल्डन ड्यून्स रिट्रीट, चंदू- सधराना रोड।
- समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक; रोज।
- लागत: शुल्क अलग-अलग हैं। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं।
छिपा हुआ घंटा (hidden hour), गुड़गांव
एस्केप गेम्स रोमांच का एक नया ट्रेंड आया है, जो दिल्ली में लोगों को बड़ा ही पसंद आ रहा है। इसमें आपको एक कमरे में बंद कर दिया जाता है और फिर आपको कुछ पजल्स सॉल्व करनी पड़ती है। बता दें, ये गेम कुछ समय के अंदर ही आपको पूरा करना पड़ता है। इस गेम में ग्रुप में सबसे ज्यादा मजा आता है, मतलब लगा लीजिए एक दिन के लिए आप शरलॉक होम्स बन सकते हैं।
- स्थान: गुड़गांव
- समय: दोपहर 12:00 बजे से रात 8:30 बजे तक; रोज
- वीकडेस – 800 रुपए प्रति व्यक्ति (2 प्लेयर्स); 700 रुपए प्रति व्यक्ति (3 प्लेयर्स); 600 प्रति व्यक्ति (4+ प्लेयर्स)
ये भी पढ़े:
IRCTC Tour Package for Vietnam and Cambodia: जाने कैसे करे बुकिंग !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image