AI Courses Online: Artificial Intelligence (AI) एक तेजी से बढ़ता हुआ Technology सेक्टर है, जिसकी भारी डिमांड आय दिन बढ़ते जा रही है। इसका पूरा असर हमारे पुरे Life पर पर रहा है। AI सेक्टर में माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी टेक कंपनियों का बोलबाला है। अमेजन भी इस फील्ड को पूरा फायदा उठाना चाहता है। इसलिए कंपनी ने फ्री एआई कोर्स लॉन्च किया है।
गूगल और अमेजन के Free AI कोर्स का फायदा उठाकर आप AI की बेहतर नॉलेज ले सकते हैं। ये AI कोर्स करने के बाद आपके पास बेहतर मौके रहेंगे। आज आप ChatGPT का उपयोग कर पा रहे, ये सब तो AI की ही देन है। जिसपर आप कुछ भी पूछ सकते हैं। ये बिलकुल इंसानों की तरह जवाब देता है। इस फिल्ड में आप अगर अपना करियर बनाना चाहते है। तो Google AI Course फ्री में कर सकते है। जिसकी पूरी जानकारी आज हम इस Article पोस्ट में पढेंगे, तो आइये जानते है की Google AI फ्री कोर्स क्या है।
इस फील्ड में आप कैसे बन सकते है Best
अभी आप जिस भी फिल्ड में है, या फिर आप चाहते है। की कैसे मै Google AI Course में Best बनू तो मै आपको बता दू। की इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और संघर्ष करनी पड़ेगी। तभी आप अपने फिल्ड में मास्टर बन सकते है।
इसके लिए आप 6 महीने या फिर साल भर जमकर मेहनत करनी होगी। इसलिए आपको मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अच्छे से समझना चाहिए। और खूब प्रेक्टिस करना चाहिए। Chat GPT जैसे उपकरण मौजूद है जहां आप अलग-अलग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जानकारी का इस्तेमाल कर सकते है।
आप देख सकते हैं। कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस तरह के इंस्ट्रक्शन पर कैसे बिहेव करता है। आप अपने कोर्स के जरिए जो भी बेसिक सीखेंगे उसे प्रेक्टिस करके बेहतर बना सकते हैं।
क्या है Artificial Intelligence?
AI एक प्रकार से एक बनावटी (कृत्रिम) तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जॉन मैकार्थी के अनुसार ‘यह बुद्धिमान मशीनों, विशेष रूप से बुद्धिमान कंप्यूटर प्रोग्राम को बनाने का विज्ञान और इंजीनियरिंग है’।
सामान्य शब्दों में यह मशीनों द्वारा प्रदर्शित की गई इंटेलिजेंस है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर साइंस का एक सब-डिवीजन है और इसकी जड़ें पूरी तरह से कंप्यूटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उद्देश्य ऐसे उपकरणों का निर्माण करना है जो इंटेलिजेंस से और स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकें और मानव श्रम और मैनुअल काम को कम कर सकें।
Google Free AI कोर्स
Google Free AI Course निचे निम्नलिखित हैं।
Sr no. | Google Free AI Course Name |
1. | Encoder-Decoder Architecture |
2. | Introduction to Large Language Models |
3. | Create Image Captioning Models |
4. | Introduction to Generative AI |
5. | Transformer Models and BERT Model |
6. | Introduction to Image Generation |
7. | Attention Mechanism |
8. | Introduction to Responsible AI |
कैसे कमाए AI Course करके पैसे
AI का Course करने के बाद पैसे कमाने के कई तरीके हैं। रिटेन AI Content कंटेंट Creation, लोगों को Blog Post, Website Copy, Business के लिए Sales Copy, Sponsored Media Post आदि, में मदद करके कमाई की जा सकती है। Artificial Intelligence के जरिए Generated Art बनाए जा सकते हैं। Youtube Video पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा Website और AI Generated Digital Visual Products बनाए जा सकते हैं।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया निनलिखित है।
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें।
- प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
AI Course करने के लिए क्या-क्या Documents चाहिए
AI Course करने के लिए सभी जरुरी Documents निचे निम्नलिखित है।
- Official Academic Transcript
- Scanned Passport Copy
- IELTS or TOEFL, Required Test Scores
- Professional/Academic LORs
- S.O.P.
- Essay (if Required)
- Portfolio (if Required)
- Updated CV/Resume
- a Passport and Student Visa
- Bank Details
यह भी पढ़ें |
Get AI Jobs: आने वाले समय में 30 करोड़ नौकरियां आयेगी, युवाओं के लिए अच्छा मौका
Quantum Technology: डोरेमोन का Anywhere Door अब असल जिंदगी हो गया तैयार
AI Voice Cloning Scam : ये बड़ा Scam बदल देगा भारत, जाने क्या है उपाय
AI Bot: ERNIE | Baidu का यह चैटबोट दे रहा है ChatGpt और Google Bard को टक्कर, जाने क्या होगा भविष्य
BharatGPT को बहुत जल्द Lunch करेंगे, मुकेश अंबानी। जानें पूरी जानकारी।