Voice Cloning Scams: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ने से हमारी जिंदगी जितनी आसान तो हुई है, लेकिन उसके साथ ही इस तेहनोलोग्य के वजह से अभी के समय में कई तरह के खतरों को भी बढ़ावा मिला है। इस स्मार्टफोन में जब से इंटरनेट की सुविधाएं की पहुंच बढ़ी है, तब से ही साइबर क्राइम, स्कैम, ऑनलाइन फ्रॉड के मामले के नतीजे भी तेजी से बढ़े हैं।
इस टेक्नोलॉजी के तेजी से बदलते स्वरूप के बीच स्कैमर्स और हैकर्स भी ऑनलाइन फ्रॉड के नए-नए तरीके से की अजा रही हैं। अब तो साइबर क्रिमिनल्स ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए Voice Cloning Scam का नया तरीका तलाश आकर लिया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस समय टेक्नोलॉजी की दुनिया में Voice Cloning Scam का नाम सोशल मीडिया के हर एक पलटफोर्म पर गूंज रही है। हल ही क पिछले कुछ महीनों में Voice Cloning Scam के माध्यम से होने वाले फ्रॉड के कई मामले सामने आ चुके हैं। और यदि आप स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो आपको काफी सतर्क होकर रहने की जररूत है, क्योंकि इस समय वॉइस क्लोनिंग ऐप काफी तेजी से बढ़ रहा है।

चलिए इसे एक उदाहरण के तौर पर समझते है, यदि आपके पास कोई कॉल आए और उसमें आपका बेटा या फिर बेटी रोते हुए खुद को बचाने की रिक्वेस्ट करने लगे तो आपको कैसा लगेगा। बच्चे के रोने के बाद आपको कोई पैसे ट्रांसफर करने को कहेगा तो आप बिना सोचे समझे बच्चे को बचाने के लिए स्कैमर्स को रुपये ट्रांसफर कर देंगे।
वही वाइस क्लोनिंग से साइबर क्रिमिनल्स कुछ इसी तरह स्कैम को अंजाम दे रहे हैं। जिससे बचाव आपको खुद ही करना होगा इसके लिए आप इस न्यूज़ की मदद से समझने का प्रयास करें। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कैसे करें वॉइस क्लोनिंग की पहचान?
आजकल टेक्नोलॉजी के हर एक क्षेत्र में इस समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI का जी वहा-वाही हो रहा है। यूँ कहे की दुनियाँ में चारो तरफ सिर्फ AI का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। AI की पहुंच बढ़ने से हमारे कई सारे कठिन काम को करने में बहुत हद तक आसानी हुआ है। लेकिन इससे अब नए तरह के खतरे भी जन्म लेने लगे हैं। Voice Cloning Scam भी ऐसा ही एक खतरा है।
इसमें स्कैमर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पहले किसी की आवाज को कॉपी करते हैं और फिर वॉइस का क्लोन जनरेट करके लोगों को धमकाते हैं। आजकल स्कैमर्स का यह एक नया हथियार बन चुका है और आपको इससे नुकसान न हो इसके लिए आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए इन सभी चीजों से बचने की कोशिश करे तो इसके बारे में अच्छे लोगो से पता करते रहे।
सोशल मीडिया पर काफी भी ऑडियो क्लिक को ऑनलाइन अपलोड न करे?
आपको बताते चले कि, वाइस क्लोनिंग ऐप को लेकर कई बार यह सवाल मन में आता है कि हमारी आवाज का क्लोन कैसे तैयार हो सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कई बार लोग अपनी आडियो क्लिप को कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं। जहां से स्कैमर्स वाइस को कॉपी कर लेते हैं। इसलिए आपको काफी भी किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में अपनी आवाज को अपलोड ना करें और अपने परिवार को भी सतर्क रखें।
इन तरीको से स्कैमर्स करते है वॉयस क्लोनिंग?
- पहला: वाइस क्लोनिंग के लिए स्कैमर्स सबसे पहले अननोन नंबर से कॉल करते हैं।
- दूसरा: कॉल करने के बाद स्कैमर्स आपकी वाइस को रिकॉर्ड करते हैं।
- तीसरा: करीब 5 सेकंड तक वाइस रिकॉर्ड होने के बाद फोन कॉल कट कर दी जाती है।
- चौथा: 5 सेकंड की आवाज के जरिए वाइस क्लोनिंग की जाती है।
- पांचवा: बाद में इसी वाइस क्लोनिंग से आपके रिलेटिव्स को फोन करके धमकाते हैं।
ये भी पढ़े:
AI Voice Cloning Scam : ये बड़ा Scam बदल देगा भारत, जाने क्या है उपाय
Get AI Jobs: आने वाले समय में 30 करोड़ नौकरियां आयेगी, युवाओं के लिए अच्छा मौका
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.
naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.
I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.
Nice post. I learn something totally new and challenging on websites