Airtel New Recharge Plan: एयरटेल यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, Airtel ने दिया यूजर्स को होली गिफ्ट दे दिया है। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने यूजर्स के लिए नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी के नए प्लान की कीमत 59 रुपये है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो अपने डेली डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
नए प्लान के जरिए यूजर्स (Airtel Users) सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान के साथ एयरटेल उन टेलीकॉम कंपनियों में शामिल हो जाएगा, जो अपने ग्राहकों को डेटा रोलओवर की सुविधा देते हैं।
होली पर एयरटेल ने लांच किया शानदार रिचार्ज प्लान
एयरटेल का यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इस प्लान की कीमत 59 रुपये है और इसके तहत रोमिंग समेत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 500MB डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 27 दिनों की होगी। इस प्लान में रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे।
यह रिचार्ज सीधे तौर पर जियो के 52 रूपए के पैक को टक्कर देता है, जिसके अंतर्गत अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स, 1.05 GB 4G डाटा और 70 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैधता भी 7 दिनों की है। प्रतिदिन 0.15GB डाटा दिया जाता है, यह लिमिट पूरी होने केबाद इन्टरनेट स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है।
Jio, Vi और BSNL की बढ़ेगी मुश्किल
आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि, एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए Festive Offers लेकर आ गया है। एयरटेल इसमें अपने तीन रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को कई तरह के धमाकेदार फायदे दे रहा है। एयरटेल का यह फेस्टिव ऑफर रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने वाला है। जियो ने भी हाल ही में एनिवर्सरी ऑफर में अपने कुछ प्लान्स में ग्राहकों को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स देने का ऐलान किया था। Airtel का यह ऑफर जियो के साथ-साथ वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
वर्तमान में इसका लाभ सिर्फ हरियाणा और नॉर्थ ईस्ट में मिलेगा
दरअसल, देश की दूसरी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी एयरटेल का यह प्लान वर्तमान समय में सिर्फ हरियाणा और नॉर्थ ईस्ट सर्कल के प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कंपनी जल्द ही इसको लेकर नया अपडेट भी जारी करेगा।
ये भी पढ़े ! Jio Recharge Plan: जिओ ने कराई अपने यूजर की मौज, लांच किये 4 जबरदस्त रिचार्ज प्लान!