Allu Sirish and Nayanika: साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष ने हाल ही में नयनिका संग सगाई की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। लाल हाफ साड़ी में नयनिका की सादगी और रॉयल ग्रेस ने सभी का दिल जीत लिया। उनकी मुस्कान और सिंपल लुक ने साबित कर दिया कि खूबसूरती दिखावे में नहीं, सादगी में बसती है। अल्लू शिरीष की झुकी नजरें इस प्यार भरे पल की गहराई बयान कर रही थीं।
अल्लू फैमिली में नई बहू की एंट्री
रिपोर्ट्स के अनुसार, नयनिका किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं। उनका परिवार हैदराबाद की एक बिजनेस फैमिली से संबंध रखता है। हालांकि वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अपनी ग्रेस और नैचुरल ब्यूटी से उन्होंने फैंस के दिलों में जगह बना ली है। अल्लू परिवार के लोग हमेशा अपनी विनम्रता और पारिवारिक वजह से जाने जाते हैं।
सादगी में दिखा शाही नूर
जहां आजकल सेलेब्रिटीज अपनी सगाई या शादी में हैवी डिजाइनर लुक्स अपनाते हैं, वहीं नयनिका ने अपने इस खास दिन पर सादगी को चुना। उन्होंने पारंपरिक अंदाज में लाल रंग की हाफ साड़ी पहनी, जो उनके पूरे व्यक्तित्व में एक अलग चमक भर गई।
न तो ज्यादा मेकअप, न कोई ओवरड्रेसिंग, बस सादगी, मुस्कान और आत्मविश्वास का अद्भुत मेल। नयनिका की इस हाफ साड़ी का डिजाइन इतना सुंदर था कि किसी की भी नज़र हटना मुश्किल था। उनके कपड़ों पर हल्का गोल्डन सीक्वेंस वर्क था, जो लाइट में चमकते हुए पूरे लुक में ग्रेस जोड़ रहा था।
अल्लू शिरीष की झुकी नज़रें कह गईं सब कुछ
सगाई के इस मौके पर अल्लू शिरीष का रिएक्शन भी चर्चा में रहा। जब उन्होंने अपनी मंगेतर को देखा, तो उनके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में एक झुकाव साफ झलक रहा था। मानो वो खुद उनकी सादगी के आगे नतमस्तक हो गए हों।
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि “अल्लू की नज़रें झुकीं नहीं, बल्कि प्यार से भर गईं।” इन दोनों की जोड़ी को देखकर फैन्स ने कमेंट सेक्शन में ढेरों प्यार बरसाया। किसी ने कहा, “अब तक कहां छुपा था ये नूर?” तो किसी ने लिखा, “सादगी में ही असली खूबसूरती है।”
सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
जैसे ही सगाई की तस्वीरें सामने आईं, इंटरनेट पर उनका बोलबाला हो गया। फैन्स से लेकर सेलेब्स तक हर कोई इन दोनों की जोड़ी की तारीफ करता नजर आया। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर “#AlluSirishEngagement” ट्रेंड करने लगा। फैन्स ने लिखा “नयनिका ने साबित कर दिया कि रॉयल लुक पाने के लिए दिखावा जरूरी नहीं।” दूसरे यूजर ने लिखा “अल्लू शिरीष के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि उन्हें अपना सोलमेट मिल गया।”
ये भी पढ़े !
बाहुबली: द एपिक’ ने फिर दिखाया जलवा, री-रिलीज़ में रचा नया बॉक्स ऑफिस इतिहास

