Aloe Vera Business Idea: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, आजकल के इस जनरेशन में हर कोई बिजनेस करने की सोच रहा है, क्योंकि अब हर कोई समझ चुका है कि जितनी कमाई वो बिजनेस से मात्र पांच वर्षो में कर सकते है। उतनी कमाई वो पूरी जिंदगी नौकरी कर भी नहीं कर सकते। तो चलिए इस खास बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Aloe Vera Business Idea 2024
आपको बताते चले कि, एलोवेरा हमारे आसपास या घरों में भी पाया जाता है। एलोवेरा में बहुत सारे गुण होते हैं जिसकी वजह से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने के लिए इसका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। एलोवेरा जेल का उपयोग आपने भी कभी ना कभी जरूर किया होगा।
इसके साथ ही एलोवेरा का उपयोग विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियां बनाने के लिए भी किया जाता है। यही कारण है कि धीरे-धीरे एलोवेरा की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रही है और इसकी वजह से बनने वाली ब्यूटी प्रोडक्ट्स की संख्या भी मार्केट में बढ़ रही है। एलोवेरा में कॉस्मेटिक कंपनियां बहुत ज्यादा दिलचस्पी रखती है।
इसके आलावा ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने के लिए एलोवेरा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा टेक्सटाइल इंडस्ट्री के अंदर भी धीरे-धीरे एलोवेरा की डिमांड बहुत बढ़ रही है। इसी वजह से बहुत सारे किसान अब एलोवेरा की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। अगर आप एक किसान है या सामान्य नागरिक हैं तो भी आप एलोवेरा की खेती करके बहुत अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं।
Aloe Vera का Business कैसे शुरू करें
वैसे तो एलोवेरा का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक कंपनी को ढूंढना होगा। आप ऐसी कंपनी ढूंढ सकते हैं जो ब्यूटी प्रोडक्ट बनाती है और उसे एलोवेरा की बहुत ज्यादा जरूरत है। आप उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट करके उनके लिए एलोवेरा की खेती कर सकते हैं।
आप शुरुआत में अपने खेत में या जहां पर एलोवेरा लगा रहे हैं वहां पर एक प्रोसेसिंग यूनिट का सेटअप लगा सकते हैं, जिसके लिए आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट भी करना होगा। उसके बाद आप एलोवेरा जेल को या एलोवेरा को कच्चे माल के रूप में कंपनियों को भेज सकते हैं।
इसके साथ ही आपको एलोवेरा का बिजनेस शुरू करने के लिए फूड कॉरपोरेशन द्वारा एक लाइसेंस भी लेना होगा। कंपनी के साथ कांटेक्ट करने के बाद में जब आप एलोवेरा की खेती करना शुरू कर देंगे तो आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा। इसके बाद में आप एलोवेरा को कंपनी को बेचकर हर महीने अच्छे इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
Aloe Vera के Business में कितना आएगा खर्च
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च के अनुसार, एक हेक्टेयर में प्लांटेशन का खर्च लगभग 27,500 रुपए आता है। जबकि, मजदूरी, खेत की तैयारी, खाद आदि जोड़कर पहले साल यह खर्च 50,000 रुपए पहुंच जाता है।
इस तरह एक एकड़ की बात करें तो खर्च करीब 20 हजार रुपये आता है। ऐलोवेरा की एक हेक्टेयर में खेती से पहले साल लगभग 450 क्विंटल एलोवेरा की पत्तियां प्राप्त होती हैं। एलोवेरा की पत्तियां का रेट 2,000 रुपये क्विंटल मिल जाता है। इस तरह एक हेक्टेयर में साल में 9,00,000 रुपये का उत्पादन हो जाता है। दूसरे और तीसरे साल एलोवेरा का उत्पादन बढ़ता है और यह 600 क्विंटल तक पहुंच सकता है।
Aloe Vera के Business में कितनी होगी कमाई
वैसे तो एक बीघा खेत में एलोवेरा के सम से कम 12,000 पेड़ लगाए जा सकते हैं। एक पेड़ को लगाने में कम से कम 4 रुपये का खर्च होता है। ऐसे में इस खेती को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 40 से 50 हजार रुपये की लागत लगेगी। इसके बाद आप एक पेड़ को 10 रुपये तक बेच सकते हैं। ऐसे में आपको कुल 1.20 लाख रुपये की कमाई होगी। ऐसे में आपको एक फसल से पूरे 80 हजार रुपये का फायदा होगा।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।