Alpex Solar IPO: क्या आप भी निवेश करने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए निवेश करने का एक बेहतरीन मौका आया है जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Alpex Solar लिमिटेड कंपनी जो कि Solar सिस्टम बनाने के लिए काफी लोकप्रिय है.
Alpex Solar लिमिटेड कंपनी ने अपना IPO जारी करने का दावा किया है जो की 8 फरवरी यानी कि कल खुलेगा Alpex Solar लिमिटेड कंपनी ने IPO के तहत 75 करोड रुपए का priceबेंड निश्चित किया है, यदि हम बात कर रहे हैं IPO के इश्यू price बैंड की तो वह 109 रुपए से 115 रुपए प्रति एक शेयर के लिए रखा गया है।
Alpex Solar IPO का विस्तार
यदि हम बात कर रहे हैं Alpex Solar लिमिटेड कंपनी के IPO के लिए रखे गए इक्विटी शेयरों की तो वह लोट साइज 1200 हैं, और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व किए गए शेयरों की संख्या 18.45 लाख, मार्केट मेकर निवेशकों के लिए 3.24 लाख इक्विटी शेयर, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 9.24 लाख इक्विटी शेयरों का ऐलान किया गया है।
यदि हम क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स और रिटेल इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए बांटे गए इक्विटी शेयरों की संख्या की बात करें तो यह 12.31 लाख और 21.55 लाख तय की गयी हैं। रिटेल निवेशक एक लौट के लिए 138000 इन्वेस्ट कर सकेंगे जो की न्यूनतम राशि तय की गई है।
IPO कब खुलेगा और कब बंद होगा
जैसा कि हमने आपको बताया कि IPO 8 फरवरी यानी कि कल गुरुवार को खुलेगा और 12 फरवरी तक ओपन रहेगा उसके बाद क्लोज कर दिया जाएगा और एंकर निवेशक 7 फरवरी को बोली लगा पाएंगे इसी के साथ 13 फरवरी को शेयरों का आवटन किया जाएगा और 15 फरवरी को सभी शेयर NSE Emerge पर लिस्ट किए जाएंगे।
Alpex Solar लिमिटेड कंपनी द्वारा IPO जारी करने का कारण
Alpex Solar लिमिटेड कंपनी के द्वारा बताया जा रहा है कि वह IPO से मिलने वाले पैसों से अपने सोर मड्यूल मेंन्युफेक्चरिंग सुविधा को बड़े लेवल पर बढ़ाएंगे और 19.55 करोड रुपए का इस्तेमाल अपनी शमता को 450 मेगावाट से 1.2 गीगावोट तक बढ़ाने के लिए करेंगे।
इसी के साथ एल्युमिनियम फ्रेम के लिए एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 12.94 करोड़ रुपए का खर्च करेंगे बाकी के वर्किंग कैपिटल जरूरत और कॉर्पोरेट खर्चों के लिए 20.49 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा जो की काफी बड़ी रकम है।
क्या कहता है GMP ?
यदि आपको नहीं पता कि जीएमपी का क्या अर्थ है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रे मार्केट में Alpex Solar लिमिटेड कंपनी का IPO 195 के प्रीमियम priceपर अवेलेबल है यह जानकारी मार्केट जानकारी के द्वारा बताई जा रही है जो हर बार काफी ज्यादा तक सही रहती है।
जिससे सामान्य अर्थ निकाल कर आता है कि कंपनी के शेयरों का price310 रुपए लिस्टिंग कर सकता है अर्थात शेयरों से आशा हैं की वे 310 रु पर लिस्टिंग करेंगे अगर ऐसा होता है तो सभी निवेदक पहले दिन से ही 170% या इससे भी ज्यादा का प्रॉफिट जनरेट कर पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।
IPO क्या हैं?
यदि आपने कभी निवेश नहीं किया और आपको मार्केट के बारे में जाने की IPO इत्यादि के बारे में नहीं पता तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPO का मतलब होता है “इनिशियल पब्लिक आफरिंग” यदि IPO का साधारण और सरल भाषा में अर्थ समझने की कोशिश करें तो इसका मतलब होता है कि कंपनियां IPO जारी करने से बाजार से काफी बड़ी संख्या में पैसा उठाती हैं.
जिनका उपयोग वह अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए करती हैं और बदले में वह निवेशकों को अपने शेयर बेचती है और बहुत बड़ी संख्या में लोग इन कंपनियों के शेयरों को खरीदने में रुचि रखते हैं और अपने पैसों को डबल ट्रिपल ऐसे भी ज्यादा की कमाई करके निकल जाते हैं लेकिन आज के समय में भी ऐसे लोग हैं जिन्हें IPO इत्यादि के बारे में पता ही नहीं है।
बहुत कम समय में पैसे कमाने का यह है एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं लाखों की संख्या में लोग इस कंपनियों से पैसा कमाते हैं लेकिन कंपनियों को भी इससे लाभ होता है।
यह भी पढ़ें |
Investment Schemes: निवेश करने की सही जगह है यहाँ , मिलते हैं High रिटर्न और टेक्स छूट
IPOs Next Week: पैसे रखे तैयार, नए सप्ताह में खुलेंगे 6 IPO, ये 10 कंपनियां देगी दस्तक