Amazon Republic Day Sale: आज से शुरुआत हो चुकी है Amazon Sale की, इस दौरान ग्राहकों को ढेरों SmartPhone पर Deals और Discount दिए जाएंगे। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। तो ये आपके लिए अच्छा समय हो सकता है।
तो इंतज़ार किस बात की आपके पास एक बहुत अच्छा Golden Opportunity है, की आप 10000 हज़ार रूपये के Under एक Best Smartphone खरीद सकते है। वो भी Branded जैसे Oneplus, Samsung, Apple और Realme, यह तक की Amazon customers को 10 प्रतिशत तक instant discount भी मिलेगा। तो आइये उन Smartphone के बारे में समझते है।
Apple iPhone 13

iPhone 13 में Apple ने 6.1 इंच का Super रेटिना XDR Display दिया है। इसके रियर में Dual Camera Setup दिया गया है। इसमें 12 + 12 Megapixel के दो Camera मिलते हैं। इसके साथ ही Video Calling और Selphy के लिए भी इसमें 12 Megapixel का Camera दिया गया है। Fast Processing के लिए Apple ने इस सीरीज में A15 Bionic Chipset दिया है।
Oneplus Nord CE3 Lite 5G

इस फोन के 8GB Ram और 128GB Storage वेरिएंट की कीमत 19,998 रुपये है। अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा जिसके बाद फोन की कीमत 18,998 रुपये रह जाती है।
अगर आपके पास पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो 18,900 रुपये तक का ऑफर मिल जाएगा। अगर आपको पुराने फोन पर पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन मात्र 98 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यह वैल्यू फोन की वर्तमान स्थिति पर भी निर्भर करती है।
Oneplus 11R
Amazon Republic Day Sale में OnePlus 11R का 6GB RAM/256GB वेरिएंट 34,999 रुपये में मिल जाएगा। Republic Day Sale में Smartphone की कीमत 39,999 रुपये रहेगी। इस फोन का आप 3,000 रुपये के कूपन और 2,000 रुपये के SBI बैंक कार्ड ऑफर के बाद 34,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

OnePlus 11R 6.7 इंच OLED Display के साथ आता है। इसमें 120Hz Screen Refresh Rate मिलेगा। ये Smartphone कर्व्ड कोने और पंच-होल कटआउट के साथ आता है। वनप्लस के फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट की सपोर्ट मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे आप 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं। मात्र 25 मिनट में ये फोन 1 से 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा। ये फोन एंड्रॉयड 13 OS पर चलता है।
Samsung Galaxy S23
Samsung Galaxy S23 5G(8GB रैम, 256GB स्टोरेज) की कीमत वर्तमान में ₹95,999 के बजाय ₹79,999 है। SBI क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स लेनदेन पर एक्स्ट्रा फ्लैट ₹5000 की इंस्टैंट छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, इच्छुक खरीदार अपने पुराने डिवाइस को ₹37,500 तक के मूल्य पर एक्सचेंज करके इस डील पर कीमत कम कर सकते हैं।

Galaxy S23 6.1-इंच FHD+ डिस्प्ले से लैस है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर चलता है। 8 GB तक Ram के साथ टॉप पर कस्टम वन यूआई 5.1 स्किन के साथ एंड्रॉइड 13 पर चलता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50 MP प्राइमरी लेंस, 12 एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10 एमपी टेलीफोटो लेंस शामिल है। सैमसंग गैलेक्सी S23 3900mAh की बैटरी से लैस है।
Realme Narzo 60x 5G
Realme Narzo 60x 5G को कुछ ही दिन पहले Launch किया गया था। इस Phone में 50MP का AI कैमरा, 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से Amazon और Company की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

इसके 4GB Ram और 128GB Storage वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहं, दूसरा वेरिएंट 6GB Ram और 128GB Storage वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इसे नेबुला पर्पल और स्टेलर ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस फोन के साथ कई अन्य ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं जिसमें EMI, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें |
PhonePe अब बिना किसी ब्याज पर देगा ₹50,000 तक का लोन वो भी घर बैठे
GPTs Store: लॉन्च हुआ जीपीटी स्टोर, आ गया कमाई का बहुत बड़ा साधन
Poco M6 Pro 4G में मिलेंगे शानदार फीचर्स और सुपरफास्ट चार्जिंग, जाने पूरी जानकारी
108MP कैमरा वाले OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन पर आज तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करे ऑर्डर
Hello, the whole thing is going fine here and ofcourse evry one is sharing facts, that’s really fine,
kesp up writing. https://w4i9o.mssg.me/
best online slots payout percentage usa, blackjack online
true blue casino mobile login [Titus] australia and
can us citizens play online poker in united states, or top usa online poker sites
australia no deposit online casino, no deposit sign up bonus nz 2021 and usa casino cape canaveral fl, Carmine,
news, or free bingo games no deposit usa
canadian online bingo games, can you play poker
online united kingdom and no wagering casino bonuses uk,
or usa super casino
Look into my site: Multi Ball Roulette
sportwetten seiten bonus
my website; heute wetten (https://searchmyvideo.com)
sportwetten experten Tipps
ohne lizenz
über unter wetten strategie
Feel free to visit my homepage … kombiwetten vorhersagen
wetten pferderennen tipps
Visit my web site – alle buchmacher (https://maithaofood.com/)
wetten online sportwetten anbieter österreich (Minnie)
sportwetten vergleich paypal
my web blog – wetten spiel abgesagt
sportwetten mit paypal (Edmundo) strategie
wettseiten bonus
Feel free to surf to my web-site: wetten unter freunden App
gratis Wette Gewinnen
wett prognosen morgen
My webpage wetten Bonus