Ameen Sayani Death: अब हम सबके बीच नहीं रहे रेडियो की दुनियां में मशहूर रहने वाले अमीन सयानी जी। अमीन सयानी ने रेडियो की दुनिया में अपना बड़ा नाम स्थापित किया। दर्शक उनकी आवाज से सीधे तौर पर जुड़े और दिल थामकर उनके कार्यक्रम का इंतजार किया करते। आइकोनिक रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी ने मंगलवार की रात मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके बेटे राजिल सयानी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अमीन सयानी को हार्ट अटैक आय था जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अमीन सयानी के निधन से उनका परिवार शोक में डूब गया है।
अमीन सयानी जी अपने ज़माने के एक ऐसा शख्स थे, जिन्हें लोग उनकी आवाज से पहचान लिया करते। रेडियो पर जब उनकी आवाज आती तो लोग दिल थामकर बैठ जाते। आज वह आवाज हमेशा के लिए शांत हो गई है। अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। अमीन सयानी लोकप्रिय रेडियो प्रस्तोता रहे। चर्चित शो ‘बिनाका गीत माला’ के जरिए वे घर-घर में पहचाने गए। वह दौर जब एलईडी टीवी घर-घर में नहीं थे, ओटीटी नहीं था और थिएटर तक सभी की पहुंच नहीं थी, सिर्फ रेडियो ही मनोरंजन का मुख्य साधन था। उन्ही सब के बलबूते पर वह अपनी कृतिमान को हासिल किये हैं।
अमीन सयानी ने अमिताभ से मिलने से क्यों किया था इनकार
आपको बता दे कि, अमीन ने मरने से पहले ही खुद कि कहानी बताते हुए कहा कि, जब अमिताभ ने इस बात का खुलासा किया था, तो वो भी हैरान रह गए थे। उस दौरान अमीन रेडियो सीलोन के लिए ब्रॉकास्टिंग किया करते थे। तब जाकर घर-घर आवाज और गानों को पहुंचाने का एकमात्र जरिया था। ऐसे में अमीन को ये अंदाजा लगाने में मुश्किल नहीं हुई कि अमिताभ उन्हीं की बात कर रहे हैं। लेकिन उन्हें याद नहीं था कि ये हुआ कब, क्योंकि उन्हें ऐसा कुछ भी याद नहीं है। इसी वजह से वह बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से मिलने से सरासर इनकार कर दिया।
सदमे में है पूरा परिवार
अमीन सयानी ने मंगलवार की रात मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके बेटे राजिल सयानी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अमीन सयानी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अंतिम संस्कार को लेकर उनके बेटे ने कहा कि वो इस पर जल्द अपडेट देंगे। इस दुख की घड़ी में अमीन सयानी के परिवार के साथ- साथ उनके फैंस भी सदमे में हैं।
कभी नहीं मिलेंगे इस सदी जैसा महानायक
इस विषय में अमिन बोलते है कि, उस शो के बाद मैंने अपनी पत्नी रमा, जो उस वक्त मेरे साथ रेडियो सीलोन में काम किया करती थीं, उनसे पूछा कि अमिताभ किसकी बात कर रहे हैं। क्योंकि तब सिर्फ हमारी ही कंपनी हुआ करती थी और मुझे याद नहीं कि मैं कभी उनसे मिला हूं। उन्होंने बताया कि एक आदमी था जो आपसे मिलन आया था। फिर मुझे याद आया कि मेरी सेक्रेटरी ने मुझे बताया कि एक आदमी आया है जो अपना नाम ‘अमिताभ बच्चन’ बता रहा है।
तो मैंने उनसे कहा था कि आप अपॉइंटमेंट लेकर आएं। फिर वो दूसरी बार भी मुझसे मिलने बिना अपॉइंटमेंट के आए थे। मैंने माफी मांगते हुए मिलने से मना कर दिया था क्योंकि मेरे पास समय नहीं था। अमीन ने इसी के साथ कहा कि खैर, जो हुआ अच्छा हुआ, क्योंकि अगर मैं उनसे मिल लेता तो मुझे उनकी आवाज अच्छी लगती और मैं उन्हें काम दे देता, फिर मेरे सारे क्लाइंट्स उनके पास चले जाते और मैं सड़क पर आ जाता, साथ ही दुनिया को उनका महानायक नहीं मिल पाता। इससे एक बात तो सिखने को मिली कि पहल एक ज़माने जैसा महानायक अब नहीं मिल सकता, जो किसी अन्य का भला चाहता हो।
आकाशवाणी भी बहुत भावुक हुए
आपको जानकारी के लिए बात दू कि, अमीन सयानी के निधन से आकाशवाणी बहुत दुखी जाहिर कर रहे है। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए आकाशवाणी ने कहा, सबसे शानदार प्रेजेंटर में से एक, अमीन सयानी गुजर गए हैं। वो रेडियो शो बिनाका गीत माला के आइकोनिक प्रजेंटर थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।
Ameen Sayani Death : रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का निधन https://t.co/df5N1IAYpI #AmeenSayani #AmeenSayaniDeath #jaihindtimes
— Jaihindtimes (@jaihindtimes) February 21, 2024
लाखों कार्यक्रमों के रिकॉर्ड तोड़ें
एक रिपोर्ट्स में पता चला है कि, अमीन सयानी लगभग दस सालो तक अंग्रेजी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने भारत में ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही अमीन सयानी ने अपने नाम पर 54,000 से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस/वॉयसओवर करने का रिकॉर्ड दर्ज कार चुके है। उन्होंने करीब 19,000 जिंगल्स के लिए आवाज देने के लिए भी अमीन सयानी का नाम लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें |