Anant Ambani Wedding Date: भारत के सबसे बड़े बिजनेमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई, 2024 को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे। शादी से पहले कपल के 1 से 3 मार्च तक जामनगर में प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का आगाज हो चुका है। बिजनेस, टेक, सेलिब्रिटी और बॉलीवुड की हस्तियां इस जश्न का हिस्सा बनने पहुंची हैं, तो आइए यहां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिश्ते की टाइमलाइन पर एक नजर डालते हैं।
राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की छोटी बेटी हैं। 2022 में अनंत अंबानी के साथ अपने रोका के समय अंबानी परिवार द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक सगाई करने से पहले यह जोड़ा एक-दूसरे को कुछ सालों से जानता था। तो आइये जानते है क्या कुछ खास रहने वाला है, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे Anant Ambani की शादी में?
Anant Ambani Wedding Date (12 जुलाई 2024 का है शुभ मुहूर्त)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी की तारीख 12 जुलाई 2024 को चुना गया है। सांस्कृतिक और ज्योतिष महत्व के अनुसार यह दिन काफी ज्यादा खास होने वाला है। गुरुवार को परने वाला यह दिन पारंपरिक रूप से शादियों के लिए अनुकूल माना जाता है, जो हिंदू मान्यताओं के अनुसार समृद्धि और वैवाहिक आनंद का आशीर्वाद देता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 12 जुलाई 2024 को गुरुवार बृहस्पति ग्रह से जुड़ा है, जो विस्तार ज्ञान और सौभाग्य का प्रतीक है ऐसी दिव्य ऊर्जाओं के साथ संरेख जोड़ के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। शायद इसिलए भी इस दिन को बहुत खास माना जा रहा हैं।
इस दिन दोनों के मिलन का है पवित्र मुहूर्त
Anant Ambani Wedding Date: अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी समारोह के लिए चुना गया विशिष्ट मुहूर्त 13 जुलाई 2024 को सुबह 5:15 से सुबह 5:32 तक है। शुभ समय छूने की प्राचीन प्रथा का पालन करता है, जिससे मुहूर्त के रूप में माना जाता है। इस समय अवधि की गणना ज्योतिषों द्वारा सावधानी पूर्वक की जाती है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्रहों की स्थिति एक सामंजस्य पूर्ण और समृद्धि मिलन के लिए अनुकूल है, यह उसे चांद को दर्शाता है। जब ब्रह्मांड या ऊर्जाओं को विवाह जैसी मुहूर्त जीवन घटनाओं को शुरू करने के लिए सबसे अनुकूल माना जाता है।
दुनियाँ कि सबसे बड़ी शादी में दिखेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी के लिए दिनांक सप्तमी है, जो चंद्र पखवाड़े का सातवां दिन है। सप्तमी तिथि को नए प्रयासों को शुरू करने और सद्भाव और विकास को बढ़ावा देने के लिए शुभ माना जाता है। अनंत और राधिका की शादी के लिए इसका चयन सबसे अनुकूल खगोलीय प्रभावों के तहत उनके वैवाहिक यात्रा शुरू करने के इरादे को रेखांकित करता है, जोकि उसके शादी के दिन के लिए बेहद ही शुभ माना जाता हैं।
शादी में ये विदेशी मेहमान भी होंगे शामिल
Anant Ambani Wedding Date: इस शादी में अन्य विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे। इनमें शामिल होंगे बैंक ऑफअमेरिका के सीईओ ब्रायन थॉमस मोयनिहान, कतर के प्रीमियर मोहम्मद बिनअब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, भूटान का शाही परिवार, टेक निवेशक यूरीमिलनर और एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, एडनोक के सीईओ सुल्तान अहमद अलजाबेर, एल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष इन फॉरेस्ट डी रोथ्सचाइल्ड, और लुपासिस्टम्स के सीईओ जेम्स मर्डोक भी हैं।
कैसा जुड़ा अंबानी परिवार का रिश्ता जामनगर?
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादी होने वाली है। शादी से पहले के फंक्शन के लिए जामनगर को चुना गया है। इस शहर का अंबानी परिवार के जीवन में खास महत्व है। हालाँकि, इस शहर में अंबानी परिवार का एक पुराना आवास है जहां से इन दोनों की शादी के फंक्शन होनेवाले हैं।
कैसा होगा Anant Ambani की Wedding Card
Anant Ambani Wedding Date: जानकारी के लिए बता दें कि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड जंगल थीम पर बनाया गया है ,जो की एक बहुत प्रीमियम लुक है । कार्ड के ऊपरी भाग पर दोनों के नाम का पहला अक्षर हिंदी में लिखा हुआ है। बीच में अंबानी और मर्चेंट परिवार का नाम लिखा हुआ है। कार्ड के अलावा नीता और मुकेश ने मेहमानों के लिए हाथ से लिखा निमंत्रण भी भेजा है, जिसमें उन्होंने शादी से पहले के फंक्शन की सारी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें |
Anjali Arora Kacha Badam Viral Video on Internet: सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है ये वीडियो !
इमेज क्रेडिट Google