Android 15 Install: यदि आपके पास भी पिक्सल स्मार्टफोन हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। इसी सप्ताह आपको Android 15 का डेवलपर प्रीव्यू मिलने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Android 15 का डेवलपर प्रीव्यू कल यानी 15 फरवरी को रिलीज होगा। इसकी जानकारी एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) फोरम पर आए एक कॉमेंट से मिली है।
इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि Android 15 का कोडनेम Vanilla Ice Cream है। Android 15 के फीचर्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एंड्रॉयड 15 को Android V भी कहा जा रहा है।
पिछले सप्ताह Android 15 का हिंट्स Android 14 QPR 3 Beta 1 अपडेट के साथ मिला था। Android 15 के साथ एंड्रॉयड का नया लोगो भी रिलीज हो सकता है। एंड्रॉयड 15 का अपडेट एंड्रॉयड 14 के आखिरी अपडेट के आने के एक सप्ताह बाद आ रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि Android 14 का डेवलपर प्रीव्यू पिछले साल 8 फरवरी को रिलीज हुआ था। अभी तक रिलीज हुए एंड्रॉयड के सभी वर्जन की हिस्ट्री को देखते हुए कहा जा सकता है कि Android 15 इसी सप्ताह रिलीज होगा।
Android 15 के फीचर्स
नया मटेरियल यू डिज़ाइन (new material u design)
एंड्रॉयड 15 में मटेरियल यू डिज़ाइन का नया वर्जन होगा, जिसमें नए रंग, आइकन और एनिमेशन शामिल होंगे।
बेहतर गोपनीयता (better privacy)
एंड्रॉयड 15 में कई नए गोपनीयता फीचर्स शामिल होंगे, जैसे कि फोटो ऐप में नए अनुमति नियंत्रण और ऐप्स के लिए डेटा एक्सेस को सीमित करने के लिए नए तरीके।
बेहतर प्रदर्शन (better performance)
एंड्रॉयड 15 में कई प्रदर्शन सुधार शामिल होंगे, जिससे आपके फोन का उपयोग करना तेज़ और अधिक तरल हो जाएगा।
नए फीचर्स (new features)
एंड्रॉयड 15 में कई नए फीचर्स भी शामिल होंगे, जैसे कि नया लॉक स्क्रीन, बेहतर नोटिफिकेशन, और नए भाषा मॉडल। यह अपडेट उन सभी के लिए एक बड़ी खबर है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। यह नए फीचर्स, बेहतर प्रदर्शन और बेहतर गोपनीयता लाएगा।
कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट
- यह अपडेट केवल डेवलपर्स के लिए है।
- यह अपडेट आपके फोन को अस्थिर बना सकता है।
- यह अपडेट आपके फोन पर मौजूद सभी डेटा को मिटा सकता है।
- अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखने के लिए तैयार हैं, तो आप Android 15 Developer Preview 1 को अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं।
Android 15 जरुरी बातें
जब भी एंड्रॉयड 15 डेवलपर प्रीव्यू 1 आएगा, यह सबसे पहले पिक्सल डिवाइसों पर उपलब्ध होगा। भले ही आपके पास पिक्सल 6 या उससे ऊपर का कोई भी फोन हो, आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ डेवलपर्स के लिए है। कुछ साल पहले तक प्रीव्यू वर्जन इंस्टॉल करना आसान था, लेकिन अब इसे मैन्युअली इंस्टॉल करना पड़ता है। नया वर्जन जब एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम के लिए तैयार होता है, तब ही इसके OTA अपडेट आते हैं। चूंकि डेवलपर प्रीव्यू वर्जन OEMs और एप डेवलपर्स के लिए नए सॉफ्टवेयर को टेस्ट करने और फीडबैक देने के लिए होते हैं, इसलिए इसकी इंस्टॉल प्रक्रिया को आसान बनाना प्राथमिकता नहीं है।
अगर आप इस प्रक्रिया से परिचित हैं, तो जब भी एंड्रॉयड 15 डेवलपर प्रीव्यू आए, आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। पिक्सल 6 और उससे ऊपर के मॉडल्स को सपोर्ट मिलने की संभावना है, हालांकि पिक्सल 5a के अपडेट अगस्त 2024 में ही खत्म हो रहे हैं, पर यह एंड्रॉयड 15 के स्टेबल रिलीज़ टाइम फ्रेम से मेल नहीं खाता।
यह भी पढ़ें |
आज ही ख़रीदे ये 999 रुपये वाला धांसू Fire Band Nova नेकबैंड, 40 घंटे बैटरी बैकअप के साथ !
Google Bard AI हुआ फेल, नाम बदलते ही Users की भीड़, जाने क्या हैं Google Bard का नया नाम?
WhatsApp Sticker: अब बनाये WhatsApp पर अपना खुद का Sticker, करे इस ट्रिक का इस्तमाल !
Android Fraud: खत्म हुई Android यूजर्स की टेंशन, Google ने ऑनलाइन फ्रॉड रोकने की कर ली तैयारी !