Android 15 Latest Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गूगल ने Android 15 का ऐलान कर दिया है और इसके आलावा ही डेवलपर्स के लिए दूसरा बीटा वर्जन को भी जारी कर दिया है। एंड्रॉयड का ये नया वर्जन कई अपडेट्स के साथ आता है, जिसमें फोन की सुरक्षा और प्राइवेसी को बेहतर करने के साथ फोन की परफॉर्मेंस को तेज बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
इसके साथ ही इस अपडेट में फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए भी सुधार किए गए हैं। इससे यूजर्स ज्यादा देर तक अपने मोबाइल फोन का यूज कर पाएंगे। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
पहले से ज्यादा चलेगी फोन की बैटरी
बता दें कि, आने वाले Android 15 अपडेट में आपके मोबाइल फ़ोन की बैटरी पहले से कहीं गुना ज्यादा देर तक चलेगी। इसके साथ ही Google ने Doze mode फीचर को बेहतर बनाकर बैटरी लाइफ को बढ़ाने का दावा किया है। इससे आपके फोन की स्टैंडबाई टाइम यानी जब आप फोन का उपयोग नहीं कर रहे हों, तो बैटरी तीन घंटे तक ज्यादा चल सकती है।
क्या होता है Doze mode फीचर
वैसे तो जब भी आप अपना स्मार्टफोन का उपयोग नहीं कर रहे होते हैं, तो भी कई सारे ऐप्स और चीजे बैकग्राउंड में चलती रहती हैं। बता दें ये बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स बैटरी खर्च करती रहती हैं, जिससे फोन जल्दी ही डिस्चार्ज हो जाता है।
इसके आलावा Android 15 का नया Doze mode फीचर इसी को बंद कर देता है। यह एक खास फीचर है, जोकि आपके फोन को थोड़ी देर उपयोग न करने पर कुछ ऐप्स और कामों को सुला देता है, जिससे बैटरी बचती है। इस अपडेट में Doze mode को जल्दी चालू करने की कोशिश की गई है।
जानकारी के अनुसार बता दे, Google की टेस्टिंग में पता चला है कि Android 15 वाले फोन Android 14 के मुकाबले 50% जल्दी Doze mode में चलेंगे। जी हां, इसका सीधा फायदा बैटरी लाइफ पर पड़ेगा। Google का दावा है कि कुछ फोनों पर स्टैंडबाई टाइम तीन घंटे तक बढ़ सकता है। ये उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जोकि फोन को बार-बार उपयोग नहीं करते, फिर भी उनकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
The latest preview of satellite messaging basically confirmed it’s coming in Android 15https://t.co/TFmIy5FWlH
— Android Central (@androidcentral) May 21, 2024
Doze mode फीचर से मिलेगा गजब का फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Doze mode फीचर का फायदा सिर्फ फ़ोन तक लिमिडेट नहीं रहेगा। और इसका फायदा गूगल द्वारा बनाई गई स्मार्टवॉच को भी होगा। इसके साथ ही गूगल ने यह भी बताया कि उनकी स्मार्टवॉच प्लेटफार्म Wear OS 6 भी इस नए Doze mode फीचर का फायदा उठाएगी, यानि इस अपडेट के बाद Smartwatch की बैटरी भी पहले से ज्यादा चल सकती है।
आपको बताते चले, अभी तक यह उम्मीद की जा सकती है कि Android 15 जिस डिवाइस पर भी आएगा। उसमें Doze mode का उपयोग किया जा सकेगा। दरअसल, एंड्राइड 15 अपडेट के बाद स्टैंडबाई टाइम में इजाफा फ़ोन के मॉडल और उसके फीचर्स पर निर्भर होगा।
ये भी पढ़े:
Mobile Technology : जाने पिछले वर्ष लोगो ने Mobile फोन में क्या क्या इस्तेमाल किया ?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।