Android Fraud: अब Google ने अपने Android यूजर्स के लिए ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने में पूरी जद्दो-जहद के साथ काम चल रही हैं। ऐसे में Google ने करोड़ों Android यूजर्स को वित्तीय फ्रॉड यानी ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए नया पायलट प्रोग्राम Launch किया है। इस प्रोगाम को Google Play Protax के जरिए Smartphone या अन्य एंड्रॉइड डिवाइस को वित्तीय फ्रॉड अटैक से बचाने के लिए तैयार किया गया है।
Tech कंपनी का यह प्रोग्राम सिंगापुर की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी (CSA) के साथ मिलकर आने वाले कुछ सप्ताह में Launch किया जाएगा। Google Play Store भी उसमें से एक है, जिसका इस्तेमाल एंड्रॉइड यूजर्स Apps और Games को डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल अपने यूजर्स को बेहतर सुरक्षा देने के लिए एक Google ने एक नए तरीके का परीक्षण शुरू कर दिया है। आइये जानते है Google का ये टेक्नोलॉगी कैसा हैं?
पायलट प्रोजेक्ट को सिंगापुर में Launch किया जायेगा
Google के तरफ से यह पता चला है कि इस पायलट प्रोजेक्ट को सिंघपुर में Launch किया जायेगा। साथ ही Google ने यह भी बताया कि सिंगापुर की साइबर सिक्योरिटी से साथ हम अपनी पार्टनरशिप को आगे बढ़ाते हुए सिंगापुर में अपना पहला पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इस प्रोग्राम के जरिए एंड्रॉइड यूजर्स को मोबाइल फाइनेंसियल फ्रॉड से बचाया जा सके। जिससे एंड्रॉइड पर फ्रॉड करने वालो कि संख्या धीरे-धीरे कम हो जायेगा।
Google ने शुरू किया अपना परीक्षण
- Google ने इस नए फीचर्स की टेस्टिंग कुछ यूजर्स के साथ शुरू कर दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फीचर्स के पायलट के दौरान इसके काम करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं।
- Google ने यह भी बताया कि जब कोई User Internet-sideloading sources से app install करने की कोशिश करेगा और चार अनुमतियों में से कोई भी घोषित किया जाता है।
- प्ले प्रोटेक्ट ऑटोमेटिकली यूजर्स (Play Protect Users Automatically) को एक स्पष्टीकरण देते हुए इंस्टॉलेशन (installation) को ब्लॉक कर देगा।
- Google ने बताया कि ये फीचर उन Apps के इंस्टॉलेशन को रोक देगी, जो यूजर्स से संवेदनशीन अनुमतियां मांगते हैं।
फर्जी ऐप्स Automatically होंगे Block
Google बताते है कि, फ्रॉड प्रोटेक्शन को इन्हांस होने से गूगल प्ले प्रोटेक्ट के जरिए डिवाइस में उन Apps का इंस्टॉलेशन ऑटोमैटिकली ब्लॉक (Installation automatically blocked) हो जाएगा, जो Users से डिवाइस की सेंसेटिव परमिशन (sensitive permission) की मांग करेंगे। इसके अलावा किसी भी ऐसे App को डिवाइस में install होने से रोका जाएगा, जो किसी वेब ब्राउजर, मैसेजिंग ऐप या फाइल मैनेजर आदि से इंटरनेट साइडलोडिंग की सहायता से डाउनलोड किए गए हो। तब जाकर आप उस App या फिर अन्य किसी Games को Use कर सकते हैं।
Google ने कि सिंगापुर की एजेंसी के साथ साझेदारी
- जानकारी के लिए बता दे कि Google ने अपने इस नए फीचर की टेस्टिंग के लिए सिंगापुर की साइबर सुरक्षा एजेंसी (CSA) के साथ साझेदारी की है।
- प्ले प्रोटेक्ट (Play Protect) की एडवांस फ्रॉड सिक्योरिटी फंक्शनालिटी को जल्द ही Google Play सर्विसेज के साथ Android यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी।
अब लगेगी रीयल-टाइम परमिशन पर रोक
Google द्वारा Launch होने वाले इस प्रोग्राम में Google ने सिक्योरिटी एजेंसी के साथ मिलकर उन ऐप्स को ब्लॉक करेंगे तो रीयल-टाइम में रन-टाइम परमिशन के तौर पर Receive, SMS, Read, SMS, Bind, Notifications और Accessibility जैसे कमांड को रन करेंगे।
Google का मानना है कि ये परमिशन मुख्य तौर पर स्कैमर्स द्वारा वन-टाइम पासवर्ड को SMS या अन्य नोटिफिकेशन या स्क्रीन कॉन्टेंट चुराने के लिए मांगे जाते हैं। वर्ष 2023 की ग्लोबल एंटी-स्कैम अलायंस की रिपोर्ट के मुताबिक, 78 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स पिछले साल कम से कम एक बार ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। वहीं, 45 प्रतिशत यूजर्स का इस तरह के फ्रॉड से बार-बार सामना हुआ है। सिंगापुर साइबर सिक्योरिटी एजेंसी का कहना है कि गूगल अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुरक्षित करने के लिए लगातार प्रयास करता रहता है।
यह भी पढ़ें |
Google Play Store से अभी करे डाटा क्लियर, डबल स्पीड में चलेगी फ़ोन – ये है आसान तारका !
Fraud Apps on Google Play Store: अभी करे अपने फ़ोन से ये 12 Apps डिलीट,वर्णा हो जाओगे बर्बाद !
Google Bard Image Generator: Google Bard से बनाओ चुटकीयों में AI Images, गूगल बार्ड का नया अपडेट।
Google Chrome: अब इस गूगल क्रोम की एक सेटिंग से आपका लैपटॉप हाई स्पीड में चलेगा! नया अपडेट