Apple AI Launch Date: आपकी जानकारी के लिए बता देँ कि, पूरे दुनिया भर में करोड़ों लोगों के द्वारा उपयोग किया जाने वाला ब्रांड एपल लगातार अपने लेटेस्ट iPhone 16 के लॉन्च को लेकर काफी चर्चा में है। ऐसे में एक और बड़ी खबर आ रही है, जिसमें पता चला है कि Apple AI-आधारित M4 प्रोसेसर की एक नई सीरीज के साथ अपने पूरी Mac लाइनअप को नया रूप देने की तैयारी कर रहा है।
इसके साथ यह भी बताया गया कि नया M4 प्रोसेसर प्रोडक्शन के कगार पर है, जोकि इसे हर मैक मॉडल में शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। इस साल के अंत में हम Apple के AI-संचालित कंप्यूटर में आप देख सकते हैं। तो चलिए इसके लाइनअप के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
जानिए क्या है M4 प्रोसेसर Mac लाइनअप?
- आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, M3 डिवाइस को पिछले अक्टूबर में ही लांच किया गया था। लेकिन अब Apple को अपने M4-आधारित Mac को जारी करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
- बता देँ कि, Apple AI के साथ भारतीय बाजारों में आने से पहले माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसे प्रतिस्पर्धियों से पिछड़ा हुआ माना जाता है।
- साथ ही इस AI के Macbook से तकनीकी दिग्गज को अपने प्रोडक्ट इकोसिस्टम में एआई क्षमताओं को इटीग्रेट करने के लिए प्रेरित किया गया है।
कब किया जायेगा Apple AI को लांच?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, M4 मैक का रोलआउट इस साल के अंत में या साल 2025 की शुरुआत तक होने की उम्मीद है। साथ ही इस साल के अंत से पहले, हम 14-इंच मैकबुक प्रो, आईमैक देख सकते हैं। और 14 इंच और 16 इंच मैकबुक प्रो और हमेशा लोकप्रिय मैक मिनी को भी रिलीज किया जा सकता है। ऐप्पल, एम4 संचालित 13-इंच और 15-इंच मैकबुक एयर मॉडल ला सकता है।
साथ ही आपको बताते चले की Apple के नये M4 चिप लाइनअप में लेटेस्ट macOS देखने को मिल सकता है, जिसे इस कंपनी ने जून के डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया था। और हार्डवेयर की बात करें तो कंपनी इस बार मेमोरी सपोर्ट बढ़ा सकती हैं। और हाई-एंड Mac डेस्टकटॉप में 512GB RAM का ऑप्शन मिल सकता है, जोकि फिलहाल 192GB का होने की सम्भावना जताई जा रहे है।
AI के टक्कर में बहुत पीछे रह गया Apple?
आजकल के इस AI Technology के मामलों में Apple अपने प्रतिद्वंधियों को कहीं ना कही बहुत पीछे छोड़ रही है। माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और सैमसंग जैसी कंपनियों ने AI Technology वाले कई प्रॉडक्ट को मार्केट में लांच कर दिया है। लेकिन Apple ने अभी तक AI बेस्ड किसी भी प्रॉडक्ट को लॉन्च नहीं किया है। लेकिन दावा यह भी किया जा रहा है कि, इसे भी बहुत जल्द लांच किया जायेगा।
दरअसल, कुछ हफ्ते पहले ही Apple के CEO टिम कुक ने अपने एक इंटरव्यू में इस ओर संकेत दिया था कि Apple AI के एक बड़े प्लान पर काम कर रही है। उनका कहना था कि AI के मामले में Apple देर से आएगी। लेकिन दुरुस्त आएगी, इसका मतलब है कि एप्पल कुछ हैरान करने वाली AI टेक्नोलॉजी लांच कर सकती है।
NEW: Apple nears production of first M4 chips with AI upgrades and plans to bring the new chips to all of its Macs, including new MacBook Pros and Airs, Mac Pro, Mac Studio, Mac mini and iMac across the end of this year and 2025. https://t.co/ZeTbosqf93
— Mark Gurman (@markgurman) April 11, 2024
ये भी पढ़े:
WhatsApp AI Feature: अब WhatsApp पर भी AI का फीचर्स, मिलेंगे हर सवालों का जवाब !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।