Apple iPhone 16 : Apple अपने नए-नए प्रोडक्ट लांच करता रहता है और फिर Apple एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसने 2023 में Apple iPhone 15 लांच किया था, जो कि लोगों को पसंद आया और फिर इसके बाद 2024 में iPhone 16 भी Launch करने की तैयारी में है। इसके साथ-साथ Apple और नए कुछ प्रोडक्ट Launch करने जा रहा है, जो कि आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएंगे और जो भी Apple के प्रोडक्ट यूज करते हैं, उनके लिए भी काफी अच्छा रहने वाला है।
Apple iPhone किसको नहीं पसंद है और ज्यादातर लोगों का सपना होता है कि वह Apple iPhone का इस्तेमाल करें और फिर हाल ही में Launch हुआ Apple iPhone 15 हर एक किसी का सपना बन चुका है, जिसको लोगों ने खरीदा और उनको पसंद भी आया है और देखते-देखते 2024 आ चुका है, जिसमें Apple iPhone 16 लांच करने की तैयारी में और प्रश्न है उठना है कि क्या iPhone 16 मार्केट में अपनी जगह बना पाएगा और लोगों को पसंद आएगा या फिर नहीं ? तो आपको बता दे की इसमें काफी नए नए फीचर्स आपको मिलेंगे जो की आपको जरूर पसन्द आयेंगे, इसके साथ में Apple New Products भी Launch होंगे, जो की अपनी एक अलग जगह बनायेंगे।
The iPhone 16 Pro models are expected to feature larger 6.3” and 6.9” displays
— Apple Hub (@theapplehub) January 4, 2024
Which size do you prefer? pic.twitter.com/fvIdAj6Z3J
Apple iPhone 16 Launch In 2024
अगर आप भी Apple iPhone 16 का इंतजार कर रहे हैं तो बहुत जल्द आपका इंतजार समाप्त होने वाला है, क्योंकि Apple बहुत जल्दी Apple iPhone 16 लांच करने की तैयारी में है, जिसमें आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे साथ में आपको नया लुक भी देखने को मिल सकता है। अगर हम लोग अफवाहों की माने तो आपको इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है, साथ में आपको इसकी कैमरा क्वालिटी iPhone 15 से बेहतर देखने को मिलेगी जिसमें 48MP का कैमरा दिया जाएगा, इसके अलावा इसमें कैप्चर बटन का फीचर भी देखने को मिल सकता है।
Apple iPhone 16 Launch Date 2024
आप भी जरूर बेसब्री से Apple iPhone 16 का इंतजार कर रहे होंगे और फिर जितने भी लोग Apple के प्रोडक्ट पसंद करते हैं और Apple iPhone पसंद करते हैं उनको नए प्रोडक्ट का इंतजार जरूर रहता है ऐसे ही Apple iPhone 16 का भी इंतजार बहुत से लोगों को है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेडीशन को फॉलो करते हुए Apple अपने नए प्रोडक्ट यानी कि iPhone 16 को सितंबर 2024 में Launch कर सकता है, जिसकी जानकारी अभी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है लेकिन संभवत यह आपको सितंबर के महीने में ही देखने को मिलेगा।
Apple Ai ChatBot Launch In 2024
Apple न सिर्फ अपने प्रोडक्ट को लांच करेगा, बल्कि 2024 में वह अपने Ai ChatBot को भी Launch करने की पूरी तैयारी में है, जिसकी जानकारी अभी सामने निकल कर नहीं आई है लेकिन पूरी उम्मीद है कि 2024 में आपको एक नया Ai ChatBot देखने को मिलेगा, जो की ChatGpt और Google Bard जैसे कई Ai से टक्कर लेगा।
Apple Macbook Launch in 2024
आपको बता दें कि Apple 2024 में MacBook को भी Launch कर सकता है, जिसमें वह MacBook एयर में M3 चिपसेट के साथ Launch करने की तैयारी में है क्योंकि पहले मैकबुक एयर में आपको M2 चिप देखने को मिली थी जो की पुरानी हो चुकी थी और अब यूजर्स को नया इंटरफेस देने के लिए और बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए वह M3 Chip का उपयोग जरूर करेगा।
Apple IOS 18 Launch In 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple पूरी तैयारी में है कि वह 2024 में Apple IOS 18 को लांच कर दें, जो की एक बहुत बेहतरीन बदलाव देखने को मिलेगा और इसको जानने के बाद और इसको Launch करने के बाद हर एक यूजर को यह जरूर पसंद आएगा, हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।
iOS 18 is not expected to be unveiled until June, but there are already some rumors and expectations for the software update.#apple #ios #ios18 #features https://t.co/oIdBenNtTM
— TechHelpKB.com 📚 (@techhelpkb) January 3, 2024
यह भी पढ़ें |
Apple VR Headset Price in India : स्मार्टफोन हो जायेंगे बंद, जाने क्या है भविष्य
जाने OnePlus Open Foldable Smartphone के लॉन्च डेट, रिव्यू, स्पेसिफिकेशन और भी बहुत कुछ
Realme C53 Price: 108 MP Camera वाला फोन मात्रा 9,999 रुपए में, जाने कैसे खरीदना है ?
2024 में Personal Technology में आग लगाने आएंगे ये बेहतरीन प्रोडक्ट्स
Top 5 Best Smartphones In India In 2023: ये हैं साल के सबसे बेहतरीन फोन