Apple iPhone 16 Pro Max: लांच से पहले ही सामने आ चुकी iPhone 16 और iPhone 16 Plus की जानकारियां, बता दे कि साल 2024 के सेकेण्ड हाफ में माइनर डिजाइन अपडेट्स के साथ मार्केट में एंट्री कर सकते हैं iPhone 16 और iPhone 16 Plus, साथ ही सोशल मीडिया पर एक लीक हुई इमेज चर्चा का विषय बनी है जिसमें खास तौर पर यह बताया जा रहा है कि, iPhone 16 मॉडल के लिए दो केस दिखाई दे रहे हैं। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
टिप्सटर के द्वारा लीक हुई इमेज?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, टिपस्टर सन्नी डिक्सन ने एक्स (यानि पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दो स्मार्टफोन केस की एक इमेज को सोशल मीडिया पर जारी किया है। बाईं ओर का केस थोड़ा बड़ा नजर आ रहा है, जिसका मतलब ये है कि केस iPhone 16 Plus का हो सकता है।
जबकि स्टैण्डर्ड मॉडल के लिए कवर दाईं ओर हो सकता है क्योंकि ये आकार में थोड़ा छोटा नजर आ रहा है। साथ ही दोनों केस ही वर्टिकल कैमरा सेटअप की तरफ इशारा भी दे रहा है। क्योंकि दोनों में ही कैमरा अकाउंट में यही डिजाइन है। और इतना ही नहीं कैमरा आइलैंड के ठीक बगल में स्थित एलईडी फ्लैश के लिए एक प्लास्टिक कटआउट भी देखने को मिल रहा है।
Apple iPhone 16 Pro Max में पिल शेप्ड कैमरा सेटअप किया जा सकता है ऑफर?
आने वाले अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के iPhone 16 और iPhone 16 Plus में पिल शेप्ड कैमरा सेटअप ऑफर करने का संभावनाएं जताई जा रही है। क्योंकि कई ऐसे रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिनमें लगातार इस डिजाइन के बारे में चर्चा की जा रही है। साथ ही MacRumors की बात करें तो इसके अनुसार अपकमिंग स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप देने की संभावनाएं हो सकती है, जोकि स्पेशल रिकॉर्डिंग सपोर्ट ऑफर कर सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि, इस साल में Apple के कई एक्शन बटन के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max से iPhone 16 सीरीज के सभी चार मॉडलों में आने की उम्मीद जताई जा रही है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, बार-बार यह बात सुनने को आ रही है कि, iPhone 16 मॉडल में एक्शन बटन के साथ ‘कैप्चर’ बटन दिया जा सकता है। आइये इस नज़र इसके खासियत के ऊपर डालते है।
Apple iPhone 16 Pro Max Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | iOS v18 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.7 inches, 1800 x 3200 px, 120 Hz Display with Dynamic Island |
3. | Camera (कैमरा) | 48 MP + 48 MP + 12 MP Triple Rear & 12 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Bionic A18 Pro, Hexa Core Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC |
6. | Battery (बैटरी) | 4200 mAh Battery with Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 8 GB RAM, 128 GB inbuilt |
डिस्प्ले (Display)
लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone 16 Pro Max में पिछले मॉडल की तरह ही स्टेनलेस स्टील का फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है। आiPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच के साथ आपको डिस्प्ले मिल जाता है। दावा यह भी किया जा रहा है कि, प्रो मॉडल में थोड़ा बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है।
प्रोसेसर (Processor)
इस स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग में सुपर फास्ट होते हैं तथा हैंग और लैग भी नहीं होते हैं। एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज को पहले से भी ज्यादा ताकतवर बनाती है और अपकमिंग iPhone 16 series के साथ भी ऐसा ही होगा। यह मौजूद iPhone 15 series से अधिक पावरफुल होगी।
बैटरी (Battery)
Apple iPhone 16 Pro Max की बैटरी लाइफ को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। इस बार Apple यूजर्स की इस परेशानी को दूर करने की कोशिश कर सकता है। लीक्स के अनुसार, iPhone 16 Pro Max में बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जिससे पूरे दिन का साथ मिल सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में 4,676 mAh की बैटरी का दावा किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कैमरा (Camera)
48MP Camera वाला आईफोन मार्केट में आ चुका है। मौजूदा 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया गया है और अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज में भी यही 48एमपी लेंस दिए जाने की उम्मीद है। iPhone 15 और 15 Plus में जहां डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है वहीं iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है।
iPhone 16 series के कैमरा सेटअप की बात करें तो हो सकता है कि इस बार सभी मॉडल्स में एक से ज्यादा 48 मेगापिक्सल सेंसर मिल जाएं। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो लेटेस्ट आईफोन सीरीज़ के सभी मॉडल 12MP TrueDepth front camera सपोर्ट करते हैं।
iPhone 16 Pro и iPhone 16 Pro Max получат очень тонкие рамки
— AppleInsider.ru (@AppleInsider_ru) April 5, 2024
iPhone 16 Pro и iPhone 16 Pro Max, помимо увеличенных дисплеев до 6,3 и 6,9 дюймов соответственно, получат еще и очень тонкие рамки вокруг экрана. Чтобы добиться такого эффекта, пришлось применить технологию Border Red pic.twitter.com/lLGzMVWktX
रैम और स्टोरेज (RAM & Storage)
इस स्मार्टफोन में iPhone 15 को 6GB RAM पर लॉन्च किया गया था। वहीं अपकमिंग एप्पल आईफोन में 2जीबी रैम एक्स्ट्रा दिए जाने की चर्चा है। यानी iPhone 16 8GB RAM पर लॉन्च हो सकता है। ऐसा ही आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े:
iphone 13 Flipkart Sale: फिर सस्ता हुआ iPhone 13, अब सबके बजट में आया फ़ोन !
6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ Honor X7b 5G ने भारत दी दस्तक, पढ़े पूरी जानकारी !
अरे बाप रे ! इतने कम पैसों में घर ले जा सकते है OnePlus 11 5G स्मार्टफोन, फटाफट कर लें बुकिंग
9300 प्रोसेसर, Full HD डिस्प्ले समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ लांच होगा iQOO Pad 2 Pro
iQOO Z9 Turbo: iQOO लांच करने जा रहा है 6000mAh बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स वाला दमदार स्मार्टफोन !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।