Apple iPhone 17 Pro: देश का नंबर वन टेक कंपनी Apple इस साल iPhone 17 series को लांच करेगी। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro जैसे कई धांसू मॉडल्स शामिल है। खबरों की मानें तो, Apple इन सभी मॉडल में कई तरह के बदलाव करने वाले है। इस सीरीज का सबसे बड़ा मॉडल iPhone 17 Pro Max रहने वाला है।
कंपनी का मानना है कि, वह अपने iPhone 17 Ultra मॉडल को कूल रखने के लिए Vapor Chamber Cooling System जैसे फीचर इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन, ध्यान रहे आज हम आपको सिर्फ Apple iPhone 17 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे है।
Apple iPhone 17 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक ख़बरों की मानें तो, Apple का अपकमिंग मॉडल iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। वैसे तो Apple के सिर्फ Pro मॉडल पर 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। लेकिन कंपनी का दावा है कि, iPhone 17 और iPhone 17 Air समेत अन्य मॉडल में स्मूथ स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो प्लेबैक के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
कई मीडिया रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि, iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव कैमरा डिपॉर्टमेंट देखने को मिल सकता है। इस बार Apple के फ़ोन में नया कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है, जो यूजर के फोटोज और वीडियो अनुभव को बढ़ाने का काम करेगा है।
iPhone 17 सीरीज के लगभग सभी मॉडल में 48MP का वाइड कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड और 48MP का टेलीफोटो देखने को मिल सकता है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 24MP का फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है।

Apple iPhone 17 Pro में मिलेगा नया प्रोसेसर
खबरों की मानें तो iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल में Apple की नई A19 सीरीज का पावरफुल चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जिसे TSMC की एडवांस 3nm N3P प्रोसेस पर बनाया गया है। अफवाह यह भी है कि यह चिप परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी में काफी ज्यादा बदलाव करेगा।
Apple iPhone 17 Pro कब होगा लांच
iPhone 17 सीरीज को लेकर कंपनी का बहुत बड़ा अपडेट निकलकर आया है। दरअसल, इस सीरीज के लॉन्चिंग डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज के सभी मॉडल को 17 सिंतबर से लेकर 19 सितंबर 2025 तक लॉन्च कर सकती है।
Why is Apple switching from a titanium frame to an aluminum one after just two iterations? They stuck with a steel frame on iPhones for five years — they could have at least continued with steel for the iPhone 17 Pro. I love my iPhone 15 Pro for its lightweight titanium body. pic.twitter.com/sjO21MRHdh
— techgeek (@imraj4_u) March 21, 2025
ये भी पढ़े ! 50MP कैमरा और AI फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रहा है Infinix Note 50 Pro Plus फ़ोन, जानें कीमत