Apple Let Loose Event: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, एपल इस साल iPhone 16 सीरीज लॉन्च करेगी। और इससे पहले वे 7 मई यानी आज कंपनी का Apple Let Loose Event को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नए iPad समेत कई प्रोडक्ट्स को लांच किए जा सकते हैं।
भारत में शाम 7:30 बजे ये इवेंट शुरू होगा, जहां iPad Pro और iPad AIR के अलावा नई एपल पेंसिल से पर्दा उठ सकता है। वहीं, उम्मीद है कि कंपनी नए मैजिक कीबोर्ड को भी लांच कर सकती है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
iPad Pro मॉडल्स होंगे लॉन्च?
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि, नए iPad Pro मॉडल्स में ओलेड स्क्रीन और अपग्रेडेड चिपसेट मिलने की उम्मीद है। साथ ही ऐसा पहली बार होगा जब एपल के iPad में ओलेड स्क्रीन की लॉन्चिंग की जाएगी। यह डिस्प्ले यूजर्स को इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी। इसके आलावा यह लिक्विड रेटिना XDR के साथ लांच की जाएगी। iPad Pro मॉडल्स के 11 इंच और 12.9 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
मिलेगी बेहतरीन पेंसिल की परफॉर्मेंस
ऐसा दावा किया जा रहा है कि, नई पेंसिल में कम लेटेंसी होगी और एपल इसकी सेंसिटिविटी और एक्यूरेसी को और भी ज्यादा बेहतर करेगी। इसमें मैग्नेटिक टिप्स दिए जा सकते हैं, जोकि चेंज होंगे, और इसे ग्लॉसी लुक दिया जा सकता है।
नई पेंसिल iPad Pro और iPad AIR पर काम करेगी। इसके अलावा फाइंड माई इंटिग्रेशन से लैस होगी, मुमकिन हुआ तो ये विजन Pro के साथ भी काम कर सकेगी। तो इस बार Apple ने कुछ खास करने के बारे में सोच रहे है।
Apple का यह इवेंट कितनी देर चलेगा
जानकारी के अनुसार, Apple के इस इवेंट को लेकर अभी तक जो जानकारियां सामने आया है वो ये ज्यादा लंबा समय नहीं चलेगा। बता दें इस इवेंट में सिर्फ 30 मिनट में ही सभी प्रोडक्ट को लांच कर दिया जाएगा। ऐपल के CEO टिम कुक की तरफ से इन प्रोडक्ट्स को लांच किया जाएगा।
आज लांच होगा एपल का नया मैजिक कीबोर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, आज यानी 7 मई को इस इवेंट में नया मैजिक कीबोर्ड को लांच होने के कयास लग रहे हैं। यह मौजूदा कीबोर्ड से ज्यादा टिकाऊ हो सकता है। साथ ही इसमें बड़ा ट्रैकपैड और एल्यूमीनियम सपोर्ट दिए जाने की संभावना है ताकि कॉम्पैक्ट लैपटॉप का लुक दिया जा सके।
बेहतर टिकाऊपन का मतलब है कि इसके क्रैक आदि की समस्या का दूर किया जा सकता है। तो आज Apple एक या दो नहीं बल्कि कई तरह का नया डिवाइस को लांच करने जा रही है। आज एप्पल के तरफ से शानदार इवेंट को किया जा रहा है, जोकि इतिहास में पहली बार हो रहा है।
On a scale of 1️⃣ to 🔟, how excited are you for Apple's 'Let Loose' event?😍👇🏻#AppleEvent #LetLoose pic.twitter.com/AOkCcummAI
— mysmartprice (@mysmartprice) May 7, 2024
iPad Air 2024
बताते चले कि, iPad Air को भी कंपनी की तरफ से 2 वैरिएंट्स में लाया जाएगा। पहला वैरिएंट 10.9 इंच और दूसरा साइज वेरिएंट 12.9 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इस iPad की लाइनअप में पहली बार 12.9 इंच की स्क्रीन वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि, Apple के इस प्रोडक्ट की कीमत भी कम हो सकती है और इसमें फीचर्स भी काफी ज्यादा मिल सकते हैं।
ये भी पढ़े:
Phone launch in May 2024: लॉन्च होगा Apple और Google का नया फोन, यंहा चेक करें लिस्ट ।
जल्द सबके होश उड़ाने आ रहे Apple iPhone 17 Series, मिलेंगे दमदार सेल्फी कैमरा।
Apple का नया Mac लैपटॉप, AI पर आधारित M4 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google