Apple Vision Pro: Apple के द्वारा Apple Vision Pro को लेकर काफी सारी खबरें जारी हो रही थी और पिछले वर्ष भी Apple ने WWDC में Apple Vision Pro को लेकर काफी चर्चा की थी। जिसमें उसने अपने इस हेडसेट के बारे में काफी कुछ बताया था, साथ में अब 2024 की जनवरी से यह हेडसेट फिर से चर्चा में आ चुका है और Apple ने भी इसकी लॉन्च डेट रिलीज कर दी है। इसके बाद इच्छुक खरीददार इस हेडसेट को खरीद सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।
आप सभी के साथ काफी सारे लोगों को Apple के इस Apple Vision Pro का इंतजार है, जो इंतजार बहुत जल्दी समाप्त होने वाला है। क्योंकि एप्पल ने अब Apple Vision Pro को लॉन्च करने की तिथि बता दी है। साथ ही साथ अब इसके Pre Order भी बहुत जल्द शुरू होने वाले हैं। जिसकी कीमत भी सामने आ चुकी है और इन सारी जानकारी के साथ आज हम आपको अपने लेख में बहुत कुछ बताएंगे। जिसके लिए आपको हमारा लेख अंत तक पढ़ना चाहिए।

Apple की तरफ से Apple Vision Pro की जानकारी
यह Apple Vision Pro एप्पल के द्वारा लांच हुआ एप्पल का एक VR और AR टेक्नोलॉजी पर बेस्ड डिवाइस है। जिसको Apple ने WWDC 2023 में इंट्रोड्यूस किया था। जिसके अंतर्गत एप्पल ने बहुत कुछ बताया था और अब जनवरी के महीने में यानी की 19 जनवरी 2024 को इसके प्री ऑर्डर भी शुरू हो जाएंगे और यह अमेरिका में फरवरी से लांच कर दिया जाएगा। इसके बाद यह अमेरिका में खरीदा जा सकेगा और इसकी कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
Apple Vision Pro Launch Date
आप भी अगर इस AR और VR टेक्नोलॉजी बेस्ड हेडसेट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। तो अब आपका इंतजार समाप्त होने वाला है, क्योंकि यह डिवाइस आपको अमेरिका में 2 फरवरी को देखने को मिल जाएगा। क्योंकि यह सबसे पहले अमेरिका में 2 फरवरी को लांच होने जा रहा है।
कितनी है Apple Vision Pro की कीमत ?
एप्पल ने अपने इस Apple Vision Pro की जानकारी अपनी न्यूज़ रूम के जरिए दी है, जिसमे साफ साफ बताया गया था की यह 2 फरवरी को अमेरिका में लॉन्च होगा, इसमें आपको 256GB वेरिएंट की कीमत अमेरिका में 3499 $ डॉलर है, और यदि हम भारतीय रुपए में इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको 2, 90, 679 रुपए में उपलब्ध होगा, लेकिन फिलहाल ये सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च होना जा रहा है।
Apple Vision Pro Operating System
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह Apple Vision Pro हेडसेट AR और VR टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जिसके लिए एप्पल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Vision OS लॉन्च किया था। जिसका इस्तेमाल Apple Vision Pro में किया गया है, जिसके जरिए यह डिवाइस बेहतर तरीके से कार्य करने में सक्षम है, और इसके अंदर आपको कई Advance Features भी देखने को मिलते है।
भारत में कब लॉन्च होगा Apple Vision Pro
अब आप भी सोच रहे होंगे, कि भारत में यह एप्पल का डिवाइस कब लॉन्च होगा और कब भारतीय इस हेडसेट का लाभ उठा पाएंगे तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, की Apple की तरफ से यह खबर सामने आई है कि अन्य देशों में Apple Vision Pro को इस साल के अंत में जारी किया जाएगा। यानी कि आपको 2024 के अंत में यह डिवाइस देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें |
Apple VR Headset Price in India : स्मार्टफोन हो जायेंगे बंद, जाने क्या है भविष्य
Apple iPhone 16 Launch In 2024 : इसी साल Apple Launch करेगा कई बेहतरीन प्रोडक्ट्स
iPhone में Call Recording कैसे करे, बहुत कम लोगों को पता है इसका तरीका।
Excellent items fdom you, man. I have remember yor stuff previous to annd yyou are sikply ttoo magnificent.
I really like what you have obtained here, certainly like what you’re stating and the best way in which you
assert it. You’re makin it enjoyable and you continue too care for to stay it smart.
I can wait to read much more from you. That is actually a tremendous wweb site. https://u7Bm8.mssg.me/