Apple VR Headset: Apple के CEO टिम कुक ने Apple VR Headset को लॉन्च कर दिया है, जिसमे आपको असल जिंदगी और वर्चुअल जिंदगी को जोड़ने का काम किया गया है, और यह VR Headset एक ऐसा गैजेट साबित हो सकता है, जो की आने वाले समय में स्मार्टफोन की जगह लेगा और स्मार्टफोन से ज्यादा फीचर्स की वजह से हर कोई इसका इस्तेमाल भी करेगा और फिर इस VR Headset को 2023 में लॉन्च कर दिया गया है, और अब इसका इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है और धीरे धीरे इसके ज्यादा इस्तेमाल से स्मार्टफोन की वैल्यू भी कम हो सकती है।
आपने Virtual Reality के बारे में तो सुना ही होगा और Apple एक Virtual Reality का Headset लॉन्च कर दिया है, जिसको आप अपने चस्मे की तरह पहन कर वर्चुअल दुनिया का मजा ले सकता है, इसके अंदर आपको कई एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी हुआ है जो को इसको और भी ज्यादा खास बनाती है और अब आप सोच रहे होंगे कि Apple VR Headset Price India में कितना है तो आपको बता दे की इसकी कीमत भारत में बहुत ज्यादा है जिसके कारण कोई ही इसका इस्तेमाल करें।
Apple VR Headset क्या है ?
आपको बता दे की यह एक Virtual Reality का Headset है जिसको हम अपने आंखों के सामने यानी की चश्मे के रूप में पहन सकते है और इसके अन्दर हमको कई सारे फीचर्स और सेंसर्स देखने को मिलते है, जिससे हम आसानी से इसको Voice के साथ भी कंट्रोल कर सकते है साथ में इसमें जो डिस्प्ले होती है वह हमको Virtual दुनिया का पूरा मजा दिलाती है।
Apple VR Headset Price in India
आपको जानकर हैरानी होगी की भारत में Apple VR Headset की कीमत 2.88 लाख रुपए है, जो की एक सामान्य व्यक्ति के लिए खरीदना बहुत मुश्किल है, लेकिन आने वाले समय में इसकी तरह कई कंपनियां ऐसे प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी और आने वाला समय भी हो सकता है की VR Headset का ही हो।
Apple Vision Pro: price, 2024 release, and everything we know about the VR headset https://t.co/xb8CLW49Rg #VirtualRealityampAugmentedReality #Computing
— Ahmed Serougi (@ahmed_serougi) January 2, 2024
Apple VR Headset Features क्या- क्या है ?
आपको बता दे की जो भी कार्य स्मार्टफोन के होते है जैसे की Movie देखना, Shopping करना, Video Call और बहुत कुछ और यह सारे फीचर्स आपको Apple VR Headset में देखने को मिल रहे है और इसके साथ में आपको वर्चुअल दुनिया का मजा मिलेगा और आप असल जिंदगी में होने वाले कार्य वर्चुअल दुनिया में कर सकेंगे, और आप इस Vr Headset में गेमिंग भी आसानी से कर पाएंगे जिसके साथ में आपको स्पीकर, mic जैसे फीचर्स तो सामान्यता दिए गए है जिसको पहनने में आपको कोई परेशानी न हो इसीलिए इसके Hardware को बहुत बारीकी से समझा और बनाया गया है।
Apple VR Headset Competitors
आपको बता दे की आने वाला समय VR Headset का ही है, जिसमे न सिर्फ Apple ने अपना VR HEADSET लॉन्च किया है, बल्कि इसके साथ में आने वाले समय में Microsoft अपना Helo नाम से VR Headset लॉन्च करेगी, Google भी Google Glass VR Headset लांच करने जा रही है और साथ में मेटा की तरफ से आपको Quest नाम से VR Headset देखने को मिलेगा।
Apple VR Headset का क्या है भविष्य ?
VR Headset आने वाले समय में बहुत प्रसिद्ध होने वाले है और यह हर वह कार्य आसानी से कर सकता है, जो की एक स्मार्टफोन के द्वारा संभव है और आने वाले समय में संभव है की लोग Smartphone से VR Headset में शिफ्ट हो जाए जो की एक बहुत बड़ा बदलाव आएगा और यह हर एक दशक में देखा भी गया है, लेकिन हम इतना तो कह सकते है कि हां, आने वाला भविष्य VR से जुड़ा हुआ होगा।
यह भी पढ़ें |
AI Voice Cloning Scam : ये बड़ा Scam बदल देगा भारत, जाने क्या है उपाय
LG AI Robot | LG ने लॉन्च किया होम मैनेजर रोबोट, करेगा घर के सारे काम
Top 5 Best Smartphones In India In 2023: ये हैं साल के सबसे बेहतरीन फोन
AI Bot: ERNIE | Baidu का यह चैटबोट दे रहा है ChatGpt और Google Bard को टक्कर, जाने क्या होगा भविष्य
BharatGPT को बहुत जल्द Lunch करेंगे, मुकेश अंबानी। जानें पूरी जानकारी।