Apple WWDC 2024 keynote date: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Apple WWDC 2024 की डेट आधिकारिक तौर पर अनाउंस हो गई है। एप्पल का यह मेगा डेवलपर्स कांफ्रेंस अगले महीने 10 जून को आयोजित किया जाएगा। इसमें iOS 18, iPad OS 18, macOS 15 समेत नए ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किए जाएंगे।
इसके आलावा Apple इस बार AI को लेकर भी कोई अनाउंसमेंट कर सकता है। अपकमिंग iOS 18 एवं अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्पल AI का यूज किया जा सकता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कब शुरू होगा Apple WWDC 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, WWDC 2024 इवेंट 10 जून को शुरू होगा और 14 जून तक चलेगा। यह मुख्य भाषण इवेंट सोमवार, 10 जून को 10 AM PT (भारतीय दर्शकों के लिए 10:30 PM IST) शुरू होने वाला है। इवेंट के पहले दिन आप लाइव मुख्य भाषण के सभी अपडेट्स प्राप्त करने के लिए Apple Events पेज पर जा सकते हैं या फिर एप्पल के यूट्यूब पेज पर जा सकते हैं जहां मुख्य भाषण को लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।
इस इवेंट से क्या उम्मीद की जा सकती है
वैसे तो Apple WWDC 2024 इवेंट के दौरान निश्चित तौर पर iOS 18, iPadOS 18, watchOS अपडेट्स और लेटेस्ट macOS वर्जन का इनके क्रमश: डिवाइसेज के लिए अनावरण किया जाएगा। एप्पल संभावित तौर पर पहली बार अपने AI विकासों को सार्वजनिक तौर पर संबोधित करेगा।
कंपनी कथित तौर पर GenAI फीचर्स के अपने खुद के वर्जन पर काम कर रही है जिसे नए iPhone 16 मॉडल में शामिल किया जाएगा। iOS 18 की सालों में सबसे महत्वपूर्ण अपग्रेड होने की उम्मीद है, जिसमें होम स्क्रीन को कस्टमाइज़ करने और Siri के नए वर्जन जैसे ऑप्शंस शामिल होंगे।
इसके अलावा, कहा जा रहा है कि एप्पल आईफोन्स पर अपने AI ऐप्लिकेशंस को चलाने के लिए संभावित डील को लेकर ओपन एआई और गूगल के साथ बातचीत कर रहा है। इसकी पुष्टि भी इवेंट के दौरान की जा सकती है।
क्या है Apple WWDC 2024 Schedule
जानकारी के मुताबिक आपको बता दूं कि, Apple का यह इवेंट 10 जून को 10:00 AM PT यानी भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे आयोजित की जाएगा। Apple अपने कीनोट में नए iOS 18 समेत अन्य प्रोडक्ट के सॉफ्टवेयर की घोषणा कर सकता है।
इसके अलावा Apple अपने प्रोजेक्ट Greymatter की भी घोषणा कर सकता है। यह एक ऑन-डिवाइस AI टूल होगा, जिसे Safari, Photos, Notes और सिस्टम फंक्शन में यूज किया जा सकता है। इस AI टूल के जरिए यूजर्स अपने Apple डिवाइस के कई फंक्शन को ऑपरेट कर सकेंगे।
इस इवेंट को कहाँ देखें
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Apple WWDC 2024 में इसके अलावा ऑनलाइन लैब्स, टेक्नीकल असिस्टेंस और एप्पल एक्सपर्ट के साथ इन-डेप्थ कंसल्टेशन पर चर्चा की जा सकती है। यही नहीं, एप्पल अपने नए सॉफ्यवेयर और डेवलपर प्रोग्राम की घोषणा कर सकता है।
WWDC 2024 का कीनोट एप्पल के आधिकारिक Youtube चैनल और वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। यही नहीं, Apple TV+ पर भी यूजर्स इस इवेंट को ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकेंगे।
AI पर रहेगा पूरा फोकस
वैसे तो WWDC 2024 में Apple अपने AI रोडमैप की घोषणा कर सकता है। पिछले दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि Apple अपने डिवाइस में AI सपोर्ट देने के लिए OpenAI या Google के साथ साझेदारी कर सकता है। WWDC 2024 में एप्पल अपनी इस पार्टनरशिप की भी घोषणा कर सकता है।
AI फीचर्स जुड़ने पर यूजर्स को अपने iPhone में वॉइस मेमो और ऑटो जेनरेटेड इमोजी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। iOS 18 में AI को इंटिग्रेट किया जा सकता है। साथ ही, Siri को भी अपग्रेड किया जाएगा। यह नहीं, यूजर्स को नए iOS 18 में ऐप आइकन कस्टमाइजेशन फीचर भी मिल सकता है।
ये भी पढ़े:
Apple Jobs In India: एप्पल कंपनी भारत मे 5 लाख लोगो को देगी नौकरी, यहां जाने इससे संबधित जानकारी !
Apple AI: Apple का नया Mac लैपटॉप, AI पर आधारित M4 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च?
Bindi Making Business Idea: बहुत ही कम लागत में शुरू करें बिंदी का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google