Ask QX AI Chatbot: आजकल AI का बहुत ज्यादा क्रेज़ है दिनों दिन आई की दुनिया में कुछ न कुछ नया अपडेट हो रहा है हर दिन नए नए AI मार्किट मे लॉन्च हो रहे है जिनका उपयोग लोग बड़ी संख्या में कर रहे है और इसी ट्रेंड को देखते हुए भारत ने भी अपना एक AI लॉन्च किया है इनका कहना है की यह AI ChatGPT से कई ज्यादा गुना पावरफुल और तेज है इस AI का नाम है Ask QX!
Ask QX एक चाटबोट AI है और यह एक संकर ai प्लेटफार्म है यह basically LLM और न्यूरल नेटवर्क दोनों पर वर्क करता है और अपने फीचर्स लोगो के सामने प्रस्तुत करता है।
यह एक पॉवरफुल ai है तो चलिए इसके बारे में डिटेल से जानने की कोशिश करते है इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना है जिससे की आपको Ask QX AI प्लेटफार्म के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
किसने बनाया है यह Ask QX AI Chatbot ?
Ask QX नामक पॉवरफुल AI प्लेटफार्म को QX lab Ai द्वारा लॉन्च किया गया है जो की दुबई के हेडकोवार्टर में उपस्थित है और इस AI प्लेटफार्म की ट्रेनिंग दो तरीको या नेटवर्क्स पर की गयी है जिसमे से पहला है आर्टिफीसियल न्यूरल नेटवर्क और दूसरा है लार्ज लेग्वेज मॉडल।
इन दोनों में से सबसे ज्यादा प्रयोग आर्टिफीसियल न्यूरल नेटवर्क का किया गया है और आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसे बनानी वाली कंपनी का कहना है की यह एक पहला संकर या हाइब्रिड ai मॉडल है।
Ask QX AI Chatbot: 100 लैंग्वेज और 80 लाख एक्टिव Users available
Ask QX AI को बनाने वाली QX lab ai का कहना है की अभी तक Ask QX ai प्लेटफार्म को Use करने वाले एक्टिव Users जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन किया है उनकी संख्या 80 लाख के आंकड़ों को क्रॉस कर गयी है और इस ai की खास बात ये है की यह ai 100 लैंग्वेज को स्पोर्ट करता है और उन्हें समझकर अपने रिजल्ट प्रस्तुत करता है इसी के साथ इस ai प्लेटफार्म या टूल में 12 लैंग्वेज इंडिया की देखने को मिलती है। जो इसे और भी सरल और सहज बनाती है।
Ask QX Paid या Free?
Ask QX AI प्लेटफार्म इंडिया का पहला संकर AI प्लेटफार्म है जो हमारे लिए ChatGPT का काम करता है बताया जा रहा है की यह ChatGPT जैसे टूल्स को टकर देने वाला है और आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह टूल फ्री और Paid दोनों Versions में उपलब्ध है paid में आपको कुछ एडवांस लेवल के फीचर्स देखने को मिल जाते है लेकिन फ्री version में भी आपको बेस्ट रिजल्ट देखने को मिल सकता है।
मार्च 2024 में जोड़े जायेंगे Ask QX AI Chatbot में एडवांस फीचर्स
इनका कहना है की मार्च 2024 तक इस AI प्लेटफार्म में images और वीडियोस जनरेशन के फीचर्स भी जोड़े जायेंगे जिससे यह और भी अट्रैक्टिव और बेस्ट टूल्स में शामिल होगा इसको QX Lab AI ने ऐप स्टोर पर लॉन्च कर दिया है जिसे हम प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
IOS के लिए इसका अभी तक कोई version लॉन्च नहीं किया गया लेकिन कुछ ही समय में इसका IOS version लॉन्च किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
AI Bot: ERNIE | Baidu का यह चैटबोट दे रहा है ChatGpt और Google Bard को टक्कर, जाने क्या होगा भविष्य
Google Bard Image Generator: Google Bard से बनाओ चुटकीयों में AI Images, गूगल बार्ड का नया अपडेट।
DeepFake क्या है? कैसे पहचाने? कितना है खतरनाक? जाने पुरे कहानी !
Can AI Replace Human Care: क्या AI इंसान की दिमाग की जगह ले सकता है? जाने पूरी जानकारी
GPTs Store: लॉन्च हुआ जीपीटी स्टोर, आ गया कमाई का बहुत बड़ा साधन