Ather 450X Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने अपना नया फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को भारतीय बाज़ारो में लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर न सिर्फ एडवांस्ड फीचर्स से लैस है, बल्कि इसकी दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन ने इसे गूगल पर ट्रेंडिंग बना दिया है। अगर आप भी साल 2025 में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है, तो Ather 450X आपके लिए एक बेस्ट विकल्प साबित होगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Ather 450X के डिजाइन?
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X में अब हाइपर सैंड और स्टील्थ ब्लू जैसे दो नए कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें MRF’s Zapper N e-tred टायर मिल रहा हैं, जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ग्रिप पहले से कई ज्यादा मजबूत हो जाती है।
Ather 450X के हार्डवेयर और परफॉर्मेंस
कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X में अब नए Zapper N e-Tred टायर्स लगाए गए हैं, जो Ather और MRF ने मिलकर तैयार किए हैं। इन टायर्स की खासियत यह है कि यह स्कूटर की वास्तविक रेंज को लगभग 25% तक बढ़ा देते हैं। अब 2.9kWh वैरिएंट की रेंज 85 किमी से बढ़कर 105 किमी हो गई है, जबकि 3.7kWh वैरिएंट की रेंज 130 किमी तक पहुंच गई है।
Ather 450X में मिलेगा फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर्स?
कंपनी 2.9kWh वैरिएंट के साथ Ather Duo 700W होम चार्जर भी दे रही है, जिससे बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने में सिर्फ तीन घंटे लगते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि Ather 450X का यह नया वर्जन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है।
Ather 450X की कीमत और उपलब्धता?
कंपनी ने एथर 450X को ₹1.45 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लांच किया है। यह भारत के प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगा, और कंपनी ने अपने डीलरशिप नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने की प्लानिंग की गई है।
ये भी पढ़े ! भारत में जल्द लांच होगी Aprilia Tuono 457, मिलेगा पावरफुल इंजन के साथ एडवांस फीचर्स!