AutoNXT X45 Electric Tractor launch in India: एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते मार्केट में हर दिन कोई ना कोई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होते रहते हैं। सड़कों तक तो सही था लेकिन अब इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी खेतों तक भी पहुंच चुकी है। जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हालही में AutoNXT कम्पनी ने दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर AutoNXT X45 को एकदम रापचिक डिजाइन और धांसू पावर देते हुए लॉन्च कर दिया है।
लुक और डिजाइन के चलते ट्रैक्टर एकदम यूनिक तैयार किया गया है। वहीं अगर इसकी पावर की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर 3 घंटे में फुल चार्ज होकर 8 घंटे तक खेत में लगातार काम कर सकता है और इसी के विपरीत हर एक भारी औजार को गसीटने की क्षमता रखता है। चलिए जान लेते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में…
AutoNXT X45 Electric Tractor कितना धाँसू है इंजन?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AutoNXT X45 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को 35 किलोवाट घंटा की पावर की पावरफुल बैटरी से लैस किया गया है। और वहीं 32 KW की जबरदस्त मोटर सेट की है जो 45 हॉर्स पावर की पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है। इस टाइप का बैटरी सेटअप इसे डीजल ट्रैक्टर्स के मार्केट में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर विकल्प बनाता है।
हालांकि भारी औजारों को खींचने पर डीजल ट्रैक्टर्स की ही चीखे निकल जाती है वहीं यह AutoNXT X45 electric tractor खेतो में भारी ओजरों के साथ तहलका मचा रहा है।
AutoNXT X45 electric tractor कितनी है रेंज?
दुनिया के इस पहले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के चलते कंपनी के सीईओ कौस्तुभ धोंडे ने भाषण के चलते बताए की AutoNXT X45 electric tractor सिंगल चार्जिंग पर 8 एकड़ जमीन को 8 घंटे तक लगातार जोत सकता है हालांकि यदि भारी ओजरों का इस्तेमाल किया जाए तो 6 घंटे की रेंज देने में सक्षम है।
चार्जिंग के लिए कम्पनी ने इसमें दो विकल्प दिए हैं जिसमें 15A का घरेलू सॉकेट और थ्री फेस लाइट सॉकेट शामिल है। यदि आप इससे घरेलू सॉकेट से चार्ज करते हैं तो यह तकरीबन 6 घंटे का समय फुल चार्जिंग के दौरान ले सकता है। और वहीं थ्री फेस सॉकेट पर चार्ज लगाने पर मात्र 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी के दावे के अनुसार इसकी बैटरी 10 से 8 सालों तक आराम से चलेगी।
कितनी है AutoNXT X45 electric tractor की क़ीमत?
1800 किलोग्राम लिफ्ट कैपेसिटी के साथ आने वाले इस धाँसू इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत भारतीय एक्स शोरूम पर 15 लाख रुपए तय की गई है जिसे आप 32000 की मंथली EMI पर आसानी से खरीद सकते हैं और कृषि में होने वाले खर्च को कम कर सकते हैं। कम्पनी ने इसमें फीचर्स तो भर भर के दिए है और फिलहाल इसका रेड कलर वेरिएंट ही लॉन्च हुआ है जो एकदम रापचिक है।
ये भी पढ़े ! इस रक्षाबंधन पर प्यारी बहनो का दिल खुश कर देंगे ये 3 रापचिक Electric Scooter, क़ीमत बिलकुल कम