Axis bank personal loan without income proof: Axis bank भारत के निजी बैंकों में से एक है जो भारत के सबसे बड़े बैंकों में से तीसरे नंबर पर आता है! जब हम किसी भी बैंक से पर्सनल लोन या किसी भी प्रकार का लोन लेने जाते हैं तो हमें अपने डॉक्यूमेंट के साथ-साथ हमारे आय प्रमाण पत्र देने की अति आवश्यकता होती है जिसके अनुसार वह बैंक हमारे आय का अंदाजा लगता है कि यह व्यक्ति भविष्य में लोन कैसे भरेगा.
यह सब क्लियर हो जाने पर ही हमें बैंकों द्वारा लोन दिया जाता है लेकिन हम आपके लिए एक खुशखबरी लाए हैं यदि आप किसी शादी, बिजनेस आदि के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो axis bank आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है एक्सिस बैंक को हमें दे रहा है बिना किसी इनकम प्रूफ के 40 लख रुपए तक का लोन।
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना बिना किसी इनकम प्रूफ के आप 40 लाख रुपए तक का लोन एक्सिस बैंक से ले सकते हैं इस लोन की शुरुआत 25000 रुपए से स्टार्ट है आप छोटे से छोटा लोन ₹25000 ले सकते हैं और बड़े से बड़ा लोन 40 लख रुपए ले सकते हैं इसके लिए आपको बस अपने निजी डाक्यूमेंट्स देने पड़ेंगे
यदि आप भी एक ऐसे प्रश्न है जिसको लोन की थी आवश्यकता है तो आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है तो यदि आप लोन लेना चाहते हैं वह भी बिना किसी इनकम प्रूफ के तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको इस लोन के लिए अप्लाई करने से लेकर डॉक्यूमेंट की पूरी जानकारी और कैसे अप्लाई करें इसकी पूरी डिटेल बताने वाले हैं?
बिना income proof के Axis bank दे रहा है personal loan: (Axis bank personal loan without income proof )
Axis bank जो काफी समय से भारत में एक अच्छे और मददगार बैंक के रूप में अपना अस्तित्व निभा रहा है axis bank ने अपने ग्राहकों को विभिन्न सुविधाओं के लाभ देखकर अपनी लोकप्रियता को बढ़ाया है और अब एक्सिस बैंक ने एक नया अपडेट जारी किया है कि कोई भी person ₹25000 से लेकर 40 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी इनकम प्रूफ के ले सकता है इससे आपकी income proof के कारण मिलने बाले रिजेक्शन की समस्या खत्म हो जाएगी
अब आपको Axis bank से लोन लेने के लिए सिर्फ नॉर्मल डॉक्यूमेंट की ही आवश्यकता होगी
Axis bank दोबारा दिए जा रहे लोन की ब्याज दर 10% से ज्यादा है और इसके भरने की समय अवधि 12 महीने से 60 महीने तक की हो सकती है आप ऑनलाइन ₹25000 तक का लोन ले सकते हो और ऑफलाइन आप 40 लाख रुपए तक का लोन भी ले सकते हो।
तो चलिए जान लेते हैं कि इस लोन को लेने के लिए हमारे अंदर क्या-क्या योग्यताएं होने चाहिए?और इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?
इस लोन को लेने के लिए कौन कोनसे डाक्यूमेंट्स है जरूरी?
हालांकि एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को लोन देने के लिए किसी भी प्रकार के इनकम प्रूफ की मांग नहीं करता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ ऐसे डाक्यूमेंट्स देने होंगे जिनके आधार पर आपको लोन दिया जाएगा तो चलिए जान लेते हैं कि वह कौन-कौन से डॉक्यूमेंट है जिनके साथ आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आधार कार्ड
- वोटर id
- पेन कार्ड
- आइटीआर और फॉर्म 16
- रोजगार पत्र
- रद्द हुआ चेक
- डीएल
- आदि
किसको मिलेगा बिना income proof के Axis bank से लोन?
जैसा कि आपको पता ही है कि किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए हमारे अंदर कुछ योग्यताओं की मांग की जाती है यदि हमारे अंदर वह योग्यताएं होती है तो हमें हर एक बैंक द्वारा लोन दिया जाता है तो चलिए जान लेते हैं कि विदाउट इनकम प्रूफ के एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए हमारे अंदर क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए
- लोन लेने वाले पर्सन की उम्र 21 वर्ष से कम 60 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
- लोन लेने वाला ग्राहक भारत का नागरिक होना चाहिए
- लोन लेने के लिए आपकी मासिक सैलरी ₹10000 तक होनी चाहिए
- आपके पास कार्य करने का पिछले तीन से ज्यादा सालों का अनुभव भी होना चाहिए
Personal loan पर लगने वाले फीस और शुल्क
Services | फीस और शुल्क |
---|---|
Duplicate NOC | ₹500 रु. फीस + जीएसटी फीस |
Penal internet | मासिक किस्तों पर दो प्रतिशत |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क | 250 रु. + GST लागु |
चेक शुल्क | 500 रु. + GST लागु |
प्रोसेसिंग फीस | 1-2% |
स्टांप ड्यूटी शुल्क | राज्य स्टांप अधिनियम के अनुसार |
यह भी पढ़ें |
Bank of Baroda Personal Loan: Bank of Baroda से लें 10 लाख का पर्सनल लोन तो कितनी बनेगी EMI
Personal Loan: अब आसान हुआ पर्सनल लोन लेना, जाने फायदे और नुकसान
Mahindra Finance Personal Loan कैसे लें? अब आसानी से मिलेगा 50 हजार से 15 लाख तक का Personal लोन।