Ayodhya-Kashi Tour Package: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, अगर आप अपनी फैमिली के संग कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। IRCTC यात्रियों के लिए समय-समय टूर पैकेज लाता है। इस बार भी IRCTC ने खास ऑफर निकाला है।
आप बेहद कम रुपये में काशी, अयोध्या, अंडमान और हैदराबाद की सैर कर सकते हैं। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC ) केरल से काशी और अयोध्या सहित विभिन्न केंद्रों के लिए विशेष अवकाश यात्रा पैकेज की पेशकश कर रहा है।
काशी और अयोध्या की यात्रा ट्रेन से होगी, जबकि अंडमान द्वीप समूह और हैदराबाद के लिए पैकेज हवाई जहाज से होंगे। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा आठ दिवसीय काशी-अयोध्या टूर पैकेज 18 मई को शुरू होगा। इसमें स्लीपर क्लास के दौरे में एक व्यक्ति का किराया 18,060 रुपये होगा। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका
IRCTCके अनुसार, 14 बोगियों वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में विशेष रूप से संशोधित कोच होंगे, जिनमें बेहतर शौचालय सुविधाएं होंगी। बताया कि इस यात्रा में प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ मंदिर और अयोध्या राम मंदिर शामिल होंगे।
जानकारों के मुताबिक, प्रतिभागियों को काशी में प्रसिद्ध गंगा आरती में भाग लेने का यह एक सुनहरा मौका मिलेगा। यहाँ तक की यात्रा के लिए लोग कोचुवेली, कोल्लम, चेंगन्नूर, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, ओट्टापलम और पलक्कड़ से ट्रेन में सवार हो सकते हैं, इसके आलावा इस टूर पैकेज का ट्रेन 25 मई को वापस आएगी।
करें अंडमान की खूबसूरत वादियों की सैर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, IRCTC ने 12 मई को हवाई मार्ग से कोच्चि से अंडमान तक छह दिवसीय यात्रा की लॉन्चिंग कर रहा है। 53,430 रुपये प्रति व्यक्ति लागत वाले इस पैकेज में पोर्ट ब्लेयर, रोज आइलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, हैवलॉक आइलैंड और नील आइलैंड जैसी जगहें शामिल हैं।
इसके आलावा और है दो टूर पैकेज
वैसे तो तिरुवनंतपुरम और कोझिकोड एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए भी दो टूर पैकेज को लांच किया हैं। आपको बताते चले कि, 23 मई को, 2024 को कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट, करीपुर से चार दिवसीय टूर की कीमत ₹23,250 होगी।
वहीं 24 मई, 2024 को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टूर की कीमत ₹19,500 होगी। अब आपके मन में सवाल होगा कि, दोनों टूर पैकेज में इतना अंतर क्यों, तो आपको जानकारी के लिए बटा देना चाहते है कि कीमत में अंतर सिर्फ हवाई किराए की वजह से हो रही है।
आपको बताते चले कि, इस टूर में रामोजी फिल्म सिटी, बिड़ला मंदिर, चारमीनार, मक्का मस्जिद, चौमहल्ला पैलेस, सालार जंग म्यूजियम, लुंबिनी पार्क, गोलकोंडा किला और स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी जैसे पर्यटक स्थल शामिल हैं। इसके अलावा 24 मई को तिरुवनंतपुरम से वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज के लिए हवाई टूर पैकेज भी होगा।
ये भी पढ़े:
IRCTC ने पहली बार लांच किया Weekly AC Train Tour Package, मिलेगी शानदार सुविधाएं।
IRCTC Sikkim Tour Package: सिक्किम घूमने के लिए मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, मिल रही ये खास सुविधाएं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google