Ayushman Card Beneficiary List 2024: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत देश के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत किया, क्योंकि इस योजना के माध्यम से देश के गरीब नागरिकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाते है।
यदि आपने भी आयुष्मान कार्ड के लिए अपना आवेदन कर दिया है, और अभी तक आपको पता नहीं है, कि आपका आवेदन स्वीकार किया गया या नहीं या फिर आपका नाम आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी लिस्ट में शामिल किया गया है या नहीं तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आयुष्मान कार्ड में अपना नाम कैसे देखें, आज इसी के बारे में हम पूरे विस्तार से जानेंगे।
Ayushman Card Beneficiary List 2024
जानकारी के लिए आपको पहले ही बता दूं कि, आयुष्मान कार्ड भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का हिस्सा है। यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा सेवाओं तक पहुँचाना है और वह भी बिल्कुल निशुल्क।
योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन, डायग्नोस्टिक टेस्ट, और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य संबंधित उपचार शामिल हैं। योजना का लाभ ज्यादातर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है।
इस योजना के लिए जिन भी नागरिको ने कुछ समय पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था, उनको बता दूं कि भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर इस योजना की लाभार्थी सूची को जारी किया गया है, जिसे आप सभी आवेदको को चेक करना अनिवार्य रूप से जरूरी है। इस लाभार्थी सूची को आप ऑनलाइन माध्यम से अपने डिवाइस में चेक कर सकते है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
योजना का नाम | Ayushman Card |
इनके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | सभी जरूरतमंद स्वास्थ्य संबंधित थे उपलब्ध करवानाऔर वह भी बिल्कुल निशुल्क |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmjay.gov.in/ |
क्या है Ayushman Card Beneficiary List 2024 के लिए मापदंड
- लाभार्थी मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी की उम्र 16 वर्ष से लेकर के 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक और ना ही उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी करने वाला होना चाहिए।
- केवल गरीब लोग ही योजना में आवेदन दे सकते हैं।
- आवेदक का नाम राशन कार्ड में सूचीबद्ध होना अनिवार्य है।
- सभी जाति वर्ग के लोग आवेदन दे सकते हैं।
Ayushman Card Beneficiary List 2024 के क्या है मुख्य लाभ
- आयुष्मान कार्ड धारकों को सस्ती चिकित्सा सुविधाएं मिलती हैं।
- उन्हें बिना ज्यादा पैसे खर्च किए उपचार और दवाएं मिलती हैं।
- यह कार्ड चिकित्सा खर्चों में पैसे बचाने में मदद करता है।
- चिकित्सा आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करता है और अपातकालीन स्थितियों में सहायता प्रदान करता है।
- सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद करता है।
- आयुष्मान कार्ड धारकों को बीमा सुरक्षा भी उपलब्ध होती है, जो अपातकालीन स्थितियों में उन्हें अस्पताल में भर्ती होने पर सहायता प्रदान करती है।
Ayushman Card Beneficiary List 2024 के महत्वपूर्ण कागजात
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बीपीएल कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी इत्यादि।
आयुष्मान कार्ड योजना की नई बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे करें चेक
- आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत अपना कार्ड में नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना के नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा और इसके होम पेज को ओपन करना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको यहां पर अनेकों ऑप्शन दिखाई देंगे और आपको इन ऑप्शन में से सिर्फ और सिर्फ ‘आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ का ऑप्शन दिखाई देगा और आपको इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।
- अब इतना करने के बाद आपके सामने एक बार फिर से नया यूजर इंटरफेस आ जाएगा और आपके यहां वेबसाइट पर, “Am I Eligible” का ऑप्शन दिखाई देगा और आपको इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक इंटरफेस आ जाएगा और यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा और आपके यहां पर केवल वही मोबाइल नंबर इंटर करना होगा, इस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने आयुष्मान कार्ड के लिए अपना आवेदन दिया था।
- आपके द्वारा इंटर किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और आपको ओटीपी को आधिकारिक वेबसाइट पर वेरीफाई कर लेना है।
- ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा और यहां पर आप सभी को आपका पूरा नाम और अन्य आवश्यक जानकारी जैसे कि पति/पत्नी का नाम, जन्मतिथि, आदि जानकारी को भरना होगा।
- यहां पर सभी प्रकार की जानकारी को भरने के बाद आपको आगे “Check” बटन पर क्लिक करें।
- अब वेबसाइट आपको बताएगी कि आपका कार्ड बन गया है या नहीं। यदि बन गया है, तो वेबसाइट पर ही आप अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।