Bajaj 400 CC Segments : मार्केट में लोग दिनों दिन बाइक्स के दीवाने हो रहे हैं। और आजकल दमदार लुक और धाँसू डिज़ाइन के कारण सुपरबाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में जनता की मांग 400 सीसी सेगमेंट पर बढ़ चुकी है
हालांकि इस मांग को पूरा करने के लिए रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350, बुलेट 350 जैसे शानदार सेगमेंट मार्केट में लॉन्च कर रखे हैं जिनकी बिक्री में ताबड़तोड़ वृद्धि हुई है। लेकिन लोगों का मानना था, कि यदि बजाज द्वारा कोई 400 सीसी की सुपर बाइक लॉन्च कर दी जाए, तो मार्केट में ऑटोमोबाइल सेक्टर में क्रांति सी आ जाएगी।
इसी मांग को पूरा करते हुए बजाज ने 400 सीसी सेगमेंट में अपनी काफी धांसू बाइक्स लॉन्च करी है और जिनकी बिक्री में एकदम से बूम आया, और बजाज ने कुछ ही समय में रॉयल एनफील्ड जो दुनिया भर की सबसे ज्यादा सुपर बाइक्स बेचने वाली कंपनी है, की बिक्री तक अपने कदम फैला लिए हैं।
बजाज 400 सीसी सुपरबाइक्स की बिक्री में हुई 246.76% की वृद्धि
बजाज की 400 सीसी सुपर बाइक्स की बिक्री में दिनोंदिन बढ़ोतरी होती जा रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 2024 के जुलाई महीने में बजाज ने अपने 400 सीसी सेगमेंट की 7,649 यूनिट की बिक्री की है। जिस वजह से बजाज 400 सीसी सेगमेंट की बिक्री में सालाना तौर पर 246.76% बढ़ोतरी हुई है। जो कंपनी के लिए काफी खुशी की बात है।
हालांकि पिछले साल 2023 में बजाज के 400 सीसी सेगमेंट बाइक्स की सिर्फ 2,206 यूनिट्स ही बिकी थी। यदि बात करें की बिक्री में 1 साल में ही 200% से ज्यादा बढ़ोतरी कैसे हुई तो इसके पीछे बजाज पल्सर 400 सीसी का हाथ है। जिसने अपनी दमदार लुक और लास्ट लेवल की परफॉर्मेंस के चलते ऑडियंस को अपना दीवाना बना लिया है। इसके अलावा बजाज के 400 सीसी सेगमेंट में अपनी काफी बाइक्स लॉन्च करी है तो चलिए उन पर चर्चा कर लेते हैं।
बजाज की इन बाइकस ने मचाया है तहलका
बजाज पल्सर 400 ने इस साल 3340 यूनिटस की बिक्री करी है। वहीं दूसरे नंबर पर ट्रायफ 400 ने इस वर्ष 3,101 यूनिटस की बिक्री करी है। वहीं तीसरे नंबर पर केटीएम 400 का कब्जा है और इसकी 593 यूनिटस बिक्री को हासिल किया है। बजाज डोमिनार 400 की 580 यूनिट बिकी है। हुसकवरना 400 इस बार 5 वे नंबर पर है।इसकी सिर्फ 35 यूनिटस ही बिकी है।
ये भी पढ़े ! ओला ने लॉन्च किये Ola Roadster Electric Motorcycles के तीन रापचिक वेरिएंट, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
Image by Google