Bajaj Pulsar N250: दुनिया भर की टॉप रेटेड ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज अपनी नॉर्मल बाइक्स से लेकर सुपर बाइक्स धड़ाधड़ लॉन्च कर रही हैं। और अपने दबदबे को कायम रखने के लिए बजाज ने पल्सर सीरीज में एक धांसू सुपर बाइक को शामिल कर दिया है।
जिसका नाम है Bajaj pulsar N250! बजाज पल्सर N250 में आपको काफी तगड़े लेवल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं और यह स्पोर्टी लुक के साथ पेश की गई प्रीमियम बाइक है।
Bajaj pulsar N250 के इंजन स्पेसिफिकेशंस
Bajaj pulsar N250 में 249 सीसी का ऑयल कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन सेट किया गया है। जो 8750 आरपीएम पर 24.1 bhp की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 न्यूटन मीटर का पिकटॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।यह धांसू बाइक बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 44 कि की माइलेज देने में सक्षम है।
वहीं इसमें आपको 132 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार के साथ 5 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स देखने को मिल जाता है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की दी गई है।
Bajaj pulsar N250 के धांसू फीचर
जिस प्रकार बजाज अपने हर एक मॉडल में काफी तगड़े लेवल के फीचर्स ऐड करता है। उसी प्रकार बजाज पल्सर N250 में भी काफी एडिशनल लेवल के फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें टेलीस्कोपिक फ्रंट एंड मोनोकोक रियर सस्पेंस, डुएल चैनल एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेकस , 17 इंचेज ट्यूबलेस एलॉय व्हील, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एनालॉग टेकोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल 2 ट्रिपमीटर ,DRLs, AHO, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न लाइट, एलईडी टेल लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट इत्यादि फीचर्स शामिल है।
कितनी है Bajaj pulsar N250 की क़ीमत?
Bajaj pulsar N250 को भारतीय मार्केट में 1,86,450 (1.8 लाख ) रु. की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। और इसमें तीन प्रीमियम कलर्स वेरिएंट ग्लौसी रेसिंग रेड, ब्रुकलिन ब्लैक, पर्ल मैटेलिक व्हाइट पेश किए गए हैं।
ये भी पढ़े ! बुलेट के नए मॉडल को धूल चटाने, Market में आ गयी Yamaha XSR 155, दगदग की आवाज और रापचिक लुक